Thursday , November 30 2023
Breaking News
Home / breaking news / कानपुर की जहरीली हवा को मियावाकी जंगल सोख रहा

कानपुर की जहरीली हवा को मियावाकी जंगल सोख रहा

न्यूज जगंल डेस्क: कानपुर इस समय पूरे कानपुर का प्रदूषण बढ़ गया है। वहीं कानपुर में ही विजय नगर चिल्ड्रेन पार्क में मियावाकी पद्धति से तैयार किया गया जंगल प्रदूषण सोखकर लोगों को शुद्ध हवा दे रहा है। गुरुवार को भी कानपुर की तुलना में विजय नगर चौराहे पर एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI)- 22 रहा, जिसका स्तर शुद्ध माना गया है।

10 लाख से ज्यादा वाहन गुजरते हैं
नगर निगम उद्यान अधीक्षक डॉ. वीके सिंह के मुताबिक, शहर के बीच नेचुरल ऑक्सीजन प्लांट तैयार किए गए हैं। जापानी पद्धति मियावाकी से जंगल तैयार करने में 28 प्रजाति के पौधे लगाए गए हैं। इसमें ऑक्सीजन ज्यादा पैदा करने वाले और कार्बन डाई ऑक्साइड समेत अन्य हानिकारक गैसों को सोखने वाले पौधे ज्यादा लगाए गए हैं।

शहर का तीसरा सबसे बड़ा चौराहा
बड़ा चौराहा और घंटाघर चौराहा के बाद विजय नगर चौराहा पूरे कानपुर का तीसरा सबसे बड़ा चौराहा है। यहां रोजाना 10 लाख से अधिक वाहन गुजरते हैं। बावजूद इसके यहां शुद्ध हवा बनी है। यहां करीब 1.30 लाख पौधे रोपे गए हैं। पूरे शहर में पॉल्यूशन को कम करने के लिए पानी का छिड़काव आदि किया जा रहा है। वहीं विजय नगर चौराहे की हवा शुद्ध होने से यहां कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है।

5 गुना से अधिक पॉल्यूशन
यूपी पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (UPCPCB) के आंकड़ों पर गौर करें तो शहर में 5 गुना से ज्यादा प्रदूषण है। आईआईटी, किदवई नगर, नेहरू नगर, कल्याणपुर में पॉल्यूशन बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है।

एक हेक्टेअर में लगाए जाते हैं 30 हजार पौधे
जापानी वनस्पति वैज्ञानिक डॉ. मियावाकी ने पौधे लगाने की इस पद्धति को विकसित किया है। आमतौर पर एक हेक्टेयर में 1100 पौधे लगाए जाते हैं। वहीं, मियावाकी पद्धति में एक हेक्टेअर में लगभग 30 हजार पौधे लगाए जा सकते हैं।

मियावाकी जंगल की खासियतें

  • इस पद्धति से तैयार जंगल सामान्य के मुकाबले 30 गुना ज्यादा घना होता
  • 10 गुना तेजी से इस पद्धति द्वारा पौधे तैयार होते हैं।
  • 20 से 30 साल में ही जंगल तैयार हो जाता है।
  • 3 से 5 पौधे इसमें प्रति वर्ग मीटर पर लगाए जाते हैं।
  • पॉल्यूशन सोखने के लिए मोटी पत्ती वाले पौधे ज्यादा लगाए गए हैं।

ये पौधे लगाए गए हैं
पारस, पीपल, जामुन, मौलश्री, अर्जुन, पिलखन, शीशम, गोल्डमोहर, कैजुरिनाए, सुखचैन, गूलर, अशोक, फाइकस, टिकोमा, चंपा, बॉटल ब्रश, जैट्रोफा, बांस, कनेर, आडू, नासपाती, शहतूत, मेहंदी तुलसी आदि।

ये भी देखे: टिम पेन नहीं हुए फिट तो पैट कमिंस कप्तानी के लिये तैयार

चौराहाAQI
यशोदा नगर125
स्टील प्लांट तिराहा254
ग्रीन पार्क चौराहा101
मूलगंज चौराहा111
सनिगवां रोड197
भैरवघाट चौराहा135
पीएसी मोड़ चौराहा169
मेघदूत तिराहा139
शास्त्री चौक चौराहा221
बारादेवी चौराहा184
पनकी पावर हाउस122
जाजमऊ ब्रिज144
घंटाघर चौराहा239
रावतपुर तिराहा134

इन जगहों पर प्रदूषण बढ़ा

  • आईआईटी कानपुर : 302
  • नेहरू नगर : 275
  • किदवई नगर : 239
  • एनएसआई कल्याणपुर : 236.

एयर क्वालिटी इंडेक्स का मानक

AQIमानक
0-50अच्छा
51-100संतोषजनक
101-200थोड़ा प्रदूषित
201-300खराब
301-400बहुत खराब
401- 500खतरनाक

About News jungal Media

Avatar

Check Also

Abhishek और Munawar की दोस्ती टूटने की वजह बनी Mannara, 7 कंटेस्टेंट्स किए गए नॉमिनेट

News jungal desk:– बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ …

गाजियाबाद : मेट्रो यात्रियों को अब नहीं होगी पार्किंग की समस्‍या, जानें क्या है नगर निगम का प्‍लान 

गाजियाबाद में मेट्रो स्टेशन के पास जल्द ही मल्टीलेवल पार्किंग प्रोजेक्ट का तोहफा मिलने जा …

Nainital Accident: गलत दिशा से आ रही पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की मौत, आरोपी गिरफ्तार…

नैनीताल के पहाड़पानी बैंड में बुधवार सुबह एक पिकअप और बाइक की टक्कर में बाइक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *