करोड़पति कारोबारी सा परिवार बना सन्यासी,करोड़ों की संपत्ति भी कर दी दान

गुजरात के करोड़पति कारोबारी पीयूष भाई और उनके परिवार ने दीक्षा ग्रहण करने से पहले अपनी करोड़ों की पूरी संपत्ति दान कर दी.आपको बता दे की परिवार ने पिछले दिनों श्री कोटि स्थानकवासी जैन संघ से दीक्षा ली है.

न्यूज जंगल डेस्क :- दुनिया में जहां ज्यादातर लोग ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने और ऐसो आराम की जिंदगी जीने की ख्वाहिश रखते है.और उसके लिए दिन रात मेहनत करते है.लेकिन कोई अगर आप से ये कहे कि एक करोड़पति शख्स ने अपना सारा पैसा और तमाम सुख सुविधाओं को परिवार संग त्याग दिया है तो शायद ही कोई भरोसा करे,यह सपना सा लगता है लेकिन यह सच है.

करोड़ों की संपत्ति दान कर सन्यास लेने वाले यह कारोबारी परिवार गुजरात Gujarat का रहने वाला है. गुजरात के इस व्यापारी ने अपने पूरे परिवार के साथ तमाम सुख और करोड़ों रुपए को दान कर सन्यास ग्रहण कर लिया है.

मुमुक्ष पियूष कांतिलाल मेहता जैन धर्म से आते है,उनका काफी बड़ा व्यापार है. वह सालाना1करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई करते है.उनका भुज में रेडीमेड गारमेन्ट का कारोबार चलता है. उनका बिजनेस भी लगातार फ़ैल रहा था, लेकिन अचानक ऐसा फैसला लेकर सबको चौंका दिया।उन्होंने पत्नी पूर्वी बेन, बेटे मेघ कुमार और भतीजे कृष्ण कुमार निकुंज के साथ मिलकर दीक्षा लेने का फैसला किया। इस परिवार ने पिछले दिनों श्री कोटि स्थानकवासी जैन संघ से दीक्षा ली है.

ये भी पढ़ें:- टूटा सूरज का एक बड़ा हिस्सा,पृथ्वी पर क्या पड़ेगा असर? वैज्ञानिकों ने किया खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *