Site icon News Jungal Media

मई के पहले हफ्ते में मिल सकती है गर्मी से थोड़ी राहत

न्यूज जंगल नेटवर्क, कानपुर:– आपको बताते चलें की उत्तर प्रदेश में लोगों को भीषण गर्मी और लू से राहत मिलने का समय आ गया है एक हफ्ते से मौसम की जो तल्खी जारी थी….उसमें थोड़ी नरमी के संकेत मिले हैं. मौसम विभाग के अभी तक के अनुमान के मुताबिक, रविवार से मौसम का रुख बदल जाएगा आपको यही भी पता होना चाहिए पश्चिमी यूपी से लेकर पूर्वी यूपी तक के कई जिलों में अंधड़ और फिर बारिश का अनुमान लगाया गया है ठंडी हवाओं के चलने से तापमान में गिरावट नजर आएगी और लू से छुटकारा मिल सकता है

लखनऊ स्थित मौसम विभाग से पता चला है कि निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि कई जिलों में 1 मई को अंधड़ आने का अनुमान है और इसके साथ ही कहीं-कहीं बारिश भी हो सकती है यह भी पता चला अभी तक जो तपिश चल रही थी उससे थोड़ी राहत मिल जाएगी अभी तक अनुमान के मुताबिक रविवार 1 मई को आगरा,अलीगढ़, झांसी और मैनपुरी के साथ साथ आसपास के जिलों में भी धूलभरी आंधी चल सकती है आपको बता दें की पूर्वी यूपी के गोरखपुर, कुशीनगर, महराजगंज, बलिया में भी धूलभरी आंधी चलने की संभावना जताई गयी है आपको बताते चलें की ….

हालांकि मध्य यूपी के जिलों में मौसम सूखा ही बना रहेगा जैसा और गर्मी जारी रहेगी वैसा ज्यादा राहत की बात ये है कि पूर्वी यूपी से लेकर पश्चिमी यूपी तक के कुछ-कुछ जिलों में 2 मई को बारिश की भी संभावना बताई गई है तराई के जिलों में 3 और 4 मई तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है आपको बता दें मौसम में आए इस बदलाव से मई के पहले पूरे हफ्ते में थोड़ी राहत मिलने की संभावना बताई गई है……..

यूपी के कई शहरों में गर्मी प्रतिदिन बढ़ती नजर आ रही है आपको बता दें कि के सबसे गर्म स्थानों में यूपी के शहर सबसे ऊपर हैं दिख रहा है शुक्रवार को बांदा देश का सबसे गर्म स्थान रहा तो गुरुवार को प्रयागराज सबसे गर्म जिला रहा आपको बता दें यूपी के 9 शहरों में शुक्रवार को दिन का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के ऊपर दर्ज कराया गया है

ये भी पढ़ें:—ये हाल कभी नहीं देखा, देश में मुसलमानों को बन रहे निशाना -बोले उमर अब्दुल्ला

Exit mobile version