


न्यूज जंगल डेस्क,कानपुर : देश की आर्थिक राजधानी मुम्बई में लालबाग इलाके की एक बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लग गई है. बताया जा रहा है कि 60 मंजिला इस बिल्डिंग की 19वीं मंजिल पर ये आग लगी है. फिलहाल मौके पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौजूद हैं. दमकल विभाग आग पे काबू पाने की कोशिश कर रहा है, आग मुंबई के लाल बाग इलाके के अविगना पार्क पार्क हाई राइज़्ड इमारत में लगी. इसके घटना के कुछ वीडियो और तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें बिल्डिंग से धुंआ निकलता दिख रहा है. इसे लेवल 3 की आग बताया जा रहा है.
बिल्डिंग में रहते हैं कई बड़े बिजनेसमैन
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. लालबाग इलाके की बिल्डिंग के पास और भी आवासीय इमारतें हैं. ऐसे में चिंता इस बात की है कि अगर आग को जल्द से जल्द नहीं बुझाया गया तो कोई बड़ा नुकसान हो सकता है. इस बिल्डिंग में कई बड़े बिजनेसमैन रहते हैं. इस इमारत का नाम अविघ्ना पार्क है.
बालकनी से नीचे गिरा शख्स
बिल्डिंग में आग की एक वीडियो के मुताबिक, एक शख्स आग से बचने के लिए बालकनी से लटकता दिख रहा है और बाद में नीचे गिर जाता है. हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि शख्स बच गया है या उसकी मौत हो गई है.
ये भी पढ़े : जानिए क्या है नवाब मलिक और समीर वानखेड़े के बीच नई तकरार की वजह