Monday , December 11 2023
Breaking News
Home / बॉलीवुड / Sanjay Kapoor की बेटी Shanaya Kapoor से जाने स्टारकिड होने के फायदे और नुकसान

Sanjay Kapoor की बेटी Shanaya Kapoor से जाने स्टारकिड होने के फायदे और नुकसान

न्यूज जंगल डेस्क,कानपुर : एक्टर संजय कपूर (Sanjay Kapoor) की बेटी शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) जल्द ही बॉलीवुड में बतौर एक्ट्रेस डेब्यू करने वाली हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शनाया कपूर फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) की अपकमिंग फिल्म में नजर आएंगी. इस फिल्म का नाम फिलहाल डिसाइड नहीं किया गया है. आपको बता दें कि शनाया इससे पहले फिल्म ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर चुकी हैं. फिल्म ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ में शनाया कपूर की कजिन जाह्नवी (Jahnvi Kapoor) मुख्य भूमिका में थीं. 

बहरहाल, एक बार फिर शनाया कपूर सुर्खियों में हैं. असल में शनाया ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि स्टार किड होने के अपने अलग फायदे और नुकसान हैं. शनाया कहती हैं, ‘मैं हमेशा पॉजिटिव रहती हूं और सिर्फ ऐसे लोगों पर फोकस करती हूं जो मुझे चीयर करते हैं फिर वो चाहें मेरे फॉलोअर्स हों या मीडिया हो मैं उन सभी लोगों के प्यार और सपोर्ट पर फोकस करती हूं, बाकी बातें मेरे लिए मायने नहीं रखतीं.’ एक्टिंग में आने से पहले शनाया फिल्ममेकिंग में हाथ आजमा चुकी हैं. 


स्टारकिड के फायदे और नुकसान पर जानिए क्या बोलीं Sanjay Kapoor की बेटी Shanaya Kapoor?
 
स्टारकिड के फायदे और नुकसान पर जानिए क्या बोलीं Sanjay Kapoor की बेटी Shanaya Kapoor?
 
इस बारे में बात करते हुए शनाया कहती हैं, ‘गुंजन सक्सेना का हिस्सा बनना मेरे लिए काफी काफी स्पेशल एक्सपीरियंस था. मैं सीखना चाहती थी कि फिल्म कैसे बनती है, इसकी पूरी प्रोसेस क्या होती है, इससे जुड़ी हुई अन्य जॉब्स यानी सेट पर कौन क्या करता है? एक्टर अपने रोल्स के लिए कैसे तैयारी करते हैं.’ शनाया आगे कहती हैं, ‘ऐसा बहुत कुछ था जो मैने सीखा. यह सब कुछ देखना और समझना कि कैसे टीम एक गोल के लिए काम करती है मेरे लिए एक बेहद शानदार अनुभव था.’

ये भी पढ़े : गाजीपुर बॉर्डर से प्रदर्शनकारियों ने हटाई बैरिकेडिंग, टिकैत बोले हम दिल्ली जाएंगे

About News jungal Media

Avatar

Check Also

पाक‍िस्‍तान : नमाज के ल‍िए मज‍िस्‍द में आतंक‍ियों की एंट्री हुई बैन,क्‍यों ल‍िया गया यह अजीब फैसला?

आतंकवादी संगठनों ने अपने प्रमुख आतंकवादियों से कहा है कि अगले निर्देश तक वह किसी …

Arshad Warsi: अरशद वारसी ने फिल्म एनिमल कि जमकर की तारीफ, रणबीर कपूर के लिए कही ये बातें…

अरशद ने फिल्म की तारीफ करते हुए इसे ”मास्टरपीस’ भी बताया है। इसके साथ ही …

जानिए कब आएगी ‘War 2’ की रिलीज डेट, सामने आये ऋतिक रोशन के कुछ दमदार एक्शन…

News jungal desk:– बॉलीवुड फैंस के लिए एक गुड न्यूज़ है। अब एक अपकमिंग एक्शन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *