न्यूज जगंल डेस्क: कानपुर कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) मौजूदा समय में लोगों के हितों में काम कर रहा है। गुरुवार को लॉटरी के माध्यम से शताब्दी नगर में सुलभ आवास योजना यमुना टाइप-3 में फ्लैट ले चुके आवंटियों की उनकी डिमांड पर वैकल्पिक फ्लैट दिए गए। केडीए स्थित ऑडिटोरियम में लॉटरी के माध्यम से आवंटन किया गया।



लगातार की जा रही थी डिमांड
केडीए वीसी अरविंद सिंह ने बताया कि शताब्दी नगर में सुलभ आवास योजना यमुना टाइप-3 के आवंटी लगातार वैकल्पिक फ्लैट देने की डिमांड कर रहे थे। ऐसे में 224 आवंटियों के लिए लॉटरी के माध्यम से शिवालिक, अरावली एवं सतपुड़ा में खाली पड़े फ्लैटों को आवंटित किया गया है। 196 आवंटियों को लॉटरी के माध्यम से मनचाहे फ्लैट मिले।
लॉटरी की कराई गई वीडियोग्राफी
लॉटरी में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए वीडियोग्राफी कराई गई। वैकल्पिक आवंटन के बाद सभी आवंटी फ्लैट की रजिस्ट्री कराकर तत्काल फ्लैट का कब्जा दिया जाएगा। लॉटरी की कार्यवाही लॉटरी समिति के सदस्यों एवं आवंटियों के समक्ष पूरी पारदर्शिता के साथ कराई गई। मनचाहा फ्लैट मिलने पर लोगों के चेहरे खिल उठे।