Sunday , December 10 2023
Breaking News
Home / breaking news / कानपुरःघाटमपुर में ट्रक-ट्रेलर की भिड़ंत लगी आग,हाईवे हुआ जाम

कानपुरःघाटमपुर में ट्रक-ट्रेलर की भिड़ंत लगी आग,हाईवे हुआ जाम

सड़क हादसे में घाटमपुर (कानपुर) में पांच की मौत - Hindi News: Latest News,  Samachar, Breaking News, न्यूज़ इन हिन्दी

न्यूज़ जंगल डेस्क,कानपुर : घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के अमौली गांव के पास शनिवार की रात बड़ा हादसा हो गया। कानपुर-सागर हाईवे पर ट्रेलर और ट्रक की आमने सामने भिड़ंत में आग लग गई और दो चालकों व एक परिचालक की जिंदा जलकर मौत हो गई। हादसे के बाद हाईवे पर करीब पंद्रह किमी लंबा जाम पांच घंटे तक लगा रहा है। सुबह करीब आठ बजे पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारु कराया।

जौ लदा ट्रक लेकर छतरपुर के बिजौर 40 वर्षीय चालक कर्णछेदी और क्लीनर चूरारन ग्राम निवासी 19 वर्षीय अरविंद कानपुर की ओर जा रहे थे। कानपुर सागर राजमार्ग पर शनिवार की रात करीब ढाई बजे ट्रक की ट्रेलर से आमने सामने भिड़ंत हो गई और आग लग गई। ट्रक में आग लगते ही अरविंद ने कूदकर जान बचाई। जबकि ट्रेलर में फंसे घायल चालक व परिचालक तथा ट्रक में फंसा चालक कर्णछेदी की जिंदा जलकर मौत हो गई। हाईवे पर धूं-धूं करके जल रहे ट्रक व ट्रेलर को देखकर यातायात थम गया। करीब आधा किमी दूर से ही अन्य चालकों ने अपने वाहन रोक दिया। हाईव के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई.

ट्रक के परिचालक अरविंद ने बताया कि रात में हादसा होने पर वह किसी तरह ट्रक से कूदकर बाहर आ गया, इसके बाद आग की लपटें तेज हो गईं। उसने हाईवे पर हादसा देखकर रुके एक ट्रक के चालक के मोबाइल से पुलिस और स्वजन को सूचना दी। कुछ देर बाद पुलिस मौके पर आ गई और फायर ब्रिगेड को बुलवाया गया। करीब बीस मिनट बाद फायर ब्रिगेड आई और आग बुझाने का काम शुरू किया। एक घंटे की मशक्कत के बाद पर काबू पाया जा सका। इससे पहले ट्रेलर में फंसे चालक व क्लीनर तथा ट्रक में फंसे चालक की जलकर मौत हो चुकी थी। परिचालक ने बताया कि सामने से आ रहा ट्रेलर एक ट्रक को तेजी से ओवरटेक कर रहा था और इस बीच हादसा हो गया।

यह भी देखेंःलखीमपुर हिंसा:केन्द्रीय मंत्री का पुत्र आशीष मिश्र ग‍िरफ्तार

About News jungal Media

Avatar

Check Also

Bilaspur News: अनियंत्रित होकर दुकान के अंदर घुसी तेज रफ्तार कार, चालक हुआ घायल…

कार बिलासपुर से घुमारवीं की तरफ जा रही थी। भगेड़ चौक पर तेज रफ्तार से …

आंखों में 60 जिंदा कीड़े लिए घूम रही थी ये महिला, देख डॉक्टर भी रह गए शॉक्ड

चीन (China) में डॉक्टर्स ने एक महिला की आंखों में से 60 से अधिक जिंदा …

Murder : ई-रिक्शा चालक को लूटकर की हत्या, जंगल में फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस…

मुजफ्फरनगर में ई-रिक्शा लूटकर चालक की हत्या कर दी गई। उसका शव जंगल में पड़ा मिला। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *