Site icon News Jungal Media

सपा नेता ने सपा संस्थापक मुलायम सिंह के बेहतर स्वास्थ्य के लिए दुआ की

12 किलोमीटर पैदल यात्रा कर पहुंचा जाजमऊ ददामियाँ दरगाह और वहां पहुंचकर दरगाह में चादर चढाकर अल्लाह से मांगी मुलायम सिंह की सलामती और स्वास्थ होने की दुआ

न्यूज जंगल डेस्क कानपुर : समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव पिछले कई महीनों से बीमार थे लेकिन जब अचानक उनकी तबीयत ज्यादा खराब हुई तो उन्हें मेदांता हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती किया गया जिसके बाद से उनकी हालत बेहद नाजुक है एक तरफ यादव परिवार परेशान है तो दूसरी तरफ सपा के कार्यकर्ता भी मुलायम सिंह यादव के लिए अलग-अलग तरीकों से दुआ हवन और प्रार्थना कर रहे हैं कानपुर में भी पदयात्रा कर सपा संस्थापक की सलामती की दुआ की गई ।

कानपुर में समाजवादी पार्टी के नेता मोहम्मद आसिफ कादरी जो ईदगाह स्थित बेनाझाबर कॉलोनी में रहते हैं उन्होंने आज सुबह अपने साथियों के साथ 12 किलोमीटर की पदयात्रा सुबह 6:30 बजे बिना जल बिना अन्न शुरू की और जाजमऊ स्थित दादा मियां की दरगाह पर पहुंचे जहां पर मुलायम सिंह की सलामती और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना और दुआ करते हुए मजार पर चादर पेश की ।

कानपुर के बेनाझावर से शुरू हुई पदयात्रा सबसे पहले चुन्नीगंज ,माल रोड ,मरी कंपनी पुल ,कैंट होते हुए जाजमऊ स्थित दादा मियां की दरगाह मोहम्मद आसिफ कादरी पहुंचे बड़े ही अकीदत के साथ उन्होंने मुलायम सिंह यादव के लिए दुआ पढ़ी और मजार पर चादर पेश की मजार पर फूल चढ़ाए और साथियों के साथ दुआ पढ़ी ।

उत्तर प्रदेश में इस तरह से भूखे प्यासे पदयात्रा कर मुलायम सिंह के लिए दुआ मांगने का यह पहला दृश्य सामने आया है और पूरे उत्तर प्रदेश में प्रार्थना और दुआ हवन पूजन का सिलसिला अलग-अलग तरह से किया जा रहा है ताकि जल्द से जल्द मुलायम सिंह यादव का स्वास्थ्य बेहतर हो ।

यह भी पढ़े : बेटे को संघर्ष मे मिला मां का साथ,यात्रा में ‘श्रवण कुमार’ बने राहुल गांधी

Exit mobile version