Thursday , November 30 2023
Breaking News
Home / क्रिकेट / J&K: लश्कर के टॉप कमांडर ‘उमर खांडे’ को सुरक्षाबल ने घेरा, पुलवामा में मुठभेड़ जारी

J&K: लश्कर के टॉप कमांडर ‘उमर खांडे’ को सुरक्षाबल ने घेरा, पुलवामा में मुठभेड़ जारी

पुलवामा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी

न्यूज जगंल डेस्क, कानपुर : जम्मू-कश्मीर में पुलवामा के पंपोर इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ जारी है. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर उमर मुश्ताक खांडे को घेर लिया है. 

खांडे उन आतंकवादियों में शामिल है, जिन्हें इस साल अगस्त में पुलिस द्वारा एक हिटलिस्ट जारी किए जाने के बाद से सुरक्षा बल निशाना बना रहे हैं.

दो पुलिसकर्मियों की हत्या में शामिल है खांडे

पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर) विजय कुमार ने ट्वीट किया कि खांडे इस साल की शुरुआत में श्रीनगर जिले के बघाट में दो पुलिसकर्मियों की हत्या की घटना में कथित रूप से शामिल था. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘श्रीनगर के बघाट में दो पुलिसकर्मियों की हत्या और आतंकवाद से जुड़े अन्य अपराधों में शामिल शीर्ष 10 आतंकवादियों में शामिल लश्कर का कमांडर उमर मुस्ताक खांडे पंपोर में फंसा है.’’

आतंकियों के खिलाफ सबसे बड़ी मुहिम शुरू

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में सेना ने आतंकियों के खिलाफ सबसे बड़ी मुहिम शुरू कर दी है. एक तरफ पुंछ के जंगलों में छिपे सेना के जवान आतंकियों से लोहा ले रहे हैं, तो दूसरी तरफ आम लोगों को निशाना बनाने वाले आतंकियों को ढेर कर रहे हैं.

कल दो जवानों की शहादत के बाद सुरक्षाबलों ने अलग-अलग जगहों पर 2 आतंकियों को ढेर कर साफ कर दिया है कि आतंक पर करारी चोट की पुख्ता तैयारी है. हालांकि पुंछ में पिछले 5 दिनों से जारी एनकाउंटर में अब तक 7 जवान शहीद हो चुके हैं. 

पुंछ और राजौरी के बीच हैं डेरा की गली की पहाड़ियां

दरअसल पुंछ और राजौरी के बीच डेरा की गली की पहाड़ियां है. जहां एनकाउंटर चल रहा है, पूंछ के बाद POK शुरु होता है जहां बालाकोट इलाके मे पाकिस्तान ने आतंकियों के लॉन्च पैड बना रखे हैं.

ये भी पढ़े : कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक, पंजाब समेत 5 राज्यों में होने वाले चुनाव को लेकर चर्चा

आतंकी इन्ही लॉन्च पैड से पुंछ में दाखिल होते हैं और फिर डेरा की गली की पहाड़ियों में आकर छिप जाते हैं, जिसके बाद वो आसानी से राजौरी या श्रीनगर में दखिल हो सकते हैं. आतंकी राजौरी या श्रीनगर तक न पहुंचे, इसलिए सेना की कोशिश उन्हें डेरा की गली की पहाड़ियों में ही रोक लेने की होती है, इस बार भी सेना ने यही किया है.

About News jungal Media

Avatar

Check Also

टीम इंडिया की हार से निराश हुए माही, मैच से पहले विराट से बात कर दिया था गुरुमंत्र….

किक्रेट वर्ल्ड कप का फाइनल मैच शुरू होते ही कमरे में कैद धोनी प्रारंभिक तीन …

IND vs AUS: ड्रेसिंग रूम में सिसक सिसक कर रोई टीम इंडिया, कोच राहुल द्रविड़ ने बताई दास्तां…

ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों को रोते टूटते देख टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ खुद …

Kapil Dev: वर्ल्ड कप फाइनल में नही आमंत्रित किए गए कपिल देव, विपक्षी नेताओं ने कसा तंज…

महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता और कांग्रेस विधायक विजय वडेत्तिवार ने कहा कि ‘आज हर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *