Friday , December 8 2023
Breaking News
Home / अजब-गजब / पत्नी की आखिरी इच्छा के लिए महाकाल को अर्पित कर दिए 17 लाख के जेवर

पत्नी की आखिरी इच्छा के लिए महाकाल को अर्पित कर दिए 17 लाख के जेवर

 न्यूज जंगल डेस्क,कानपुर : उज्जैन में एक इंजीनियर ने भगवान महाकाल के चरणों में पत्नी के 17 लाख कीमत के जेवर अर्पण कर दिए. यह सब कुछ इंजीनियर ने अपनी पत्नी की अंतिम इच्छा को पूरा करने के लिए किया. महाकालेश्वर मंदिर समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवल ने बताया कि झारखंड के बोकारो में रहने वाले इंजीनियर संजीव कुमार ने अपनी माता सूरज प्यारी के साथ महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर पत्नी स्वर्गीय रश्मि प्रभा के 17 लाख रुपए कीमत के जेवर मंदिर समिति को सौंपे हैं.

इस दौरान संजीव कुमार ने मंदिर समिति के अधिकारियों को बताया कि उनकी पत्नी भगवान महाकाल की भक्त थी. वे हर साल राजाधिराज भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए उज्जैन आती थी. रश्मि प्रभा विगत माह से बीमार चल रही थी. इस दौरान उनका निधन हो गया.

रश्मि ने अपने पति से अंतिम इच्छा जाहिर करते हुए भगवान महाकाल के चरणों में अपने जेवर भेंट करने की बात कही थी. संजीव कुमार ने पत्नी की अंतिम इच्छा पूरी करते हुए 310 ग्राम सोने के जेवर भगवान महाकाल को अर्पित किए हैं. इसमें हार सोने का 1 नग, हार छोटा 1 नग, 1 नग माला, चूड़ी 2 नग, 2 नग कंगन,  4 नग (जोड़) कान के टाप्स, 1 नग कुंडल, 1 नग अंगूठी शामिल है. इस दौरान एएसपी अम्रेन्द्र  सिंह, सहायक प्रशासक सुश्री पूर्णिमा सिंगी, मूलचंद जूनवाल, सहायक प्रशासनिक अधिकारी आरपी गहलोत आदि उपस्थित थे.

पहले जेवर दिए फिर प्रसाद लिया
महाकाल मंदिर समिति के प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने बताया कि इंजीनियर अपनी माता के साथ मंदिर समिति के कार्यालय पहुंचे थे. जहां उन्हें प्रसाद भेंट की गई. इस दौरान उन्होंने कहा कि वे जेवर अर्पित करने के बाद ही अन्न, जल या प्रसाद ग्रहण करेंगे.

संजीव कुमार ने अधिकारियों को बताया कि उनकी पत्नी स्वर्गीय रश्मि प्रभा को भगवान महाकाल से काफी लगाव था. राजाधिराज महाकाल को अपने प्रिय जेवर अर्पित करने की बात उन्होंने कई बार बोली थी. इस इच्छा को उन्होंने पूरा किया है.

ये भी पढ़े : तिहाड़ जेल में कैदियों के बीच हुए झगड़े में ब्लेडबाजी से 3 कैदी घायल, 4 गिरफ्तार

About News jungal Media

Avatar

Check Also

चोर वापस कर गया एंड्रॉइड स्मार्टफोन! दिया ऐसा जवाब – छूट जाएगी हंसी

 हैरान करने वाली घटना तब हुई जब देर रात की काम की शिफ्ट पूरी कर …

यहां पृथ्वी के गर्भ से प्रकट हुआ था स्वयंभू शिवलिंग,जानें ढ़ोढ़नाथ बाबा की कहानी

News jungal desk: भारत में शिवलिंग की प्रतिमा तो हर जगह हैं ।लेकिन बिहार Bihar …

नागदेवता ने की शिवलिंग की परिक्रमा, पुजारी और भक्त रह गए दंग

अति प्राचीन मन्दिर पंचालेश्वर में भगवान शिव के दर्शन करने आए नागदेवता , भगवान के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *