


न्यूज जंगल डेस्क। कानपुर। एनआईए ने पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले से जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। NIA ने इस बात की जानकारी दी है। अरेस्ट हुए आतंकवादी का नाम अभी बताया नहीं गया है। लेकिन सूत्रों का कहना है कि यह आतंकवादी जुलाई में बंगाल से अरेस्ट हुए जेएमबी के आतंकवादियों से जुड़ा हुआ है। एनआईए ने मंगलवार को इस आतंकवादी को गिरफ्तार किया था।
ऐसा माना जा रहा है कि इस आतंकवादी के अल-कायदा और हरकत-उल-जिहाद-अल-इस्लामी से लिंक हो सकते हैं। और यह आशंका भी जताई जा रही है कि यह पश्चिम बंगाल में आतंकवादी मॉड्यूल सेटअप करने की तैयारी में था।
ये भी देखें – हिमाचल में कांग्रेस का क्लीन स्वीप, मंडी लोकसभा के साथ तीन विधानसभा सीटें भी जीतीं
पश्चिम बंगाल में पिछले कुछ सालों में भारतीयों सहित कई जेएमबी के लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जेएमबी ने साल 2016 में ढाका के एक लोकप्रिय कैफे में एक आतंकी हमला किया था, जिसमें 17 विदेशियों सहित 22 लोग मारे गए थे. साल 2019 में एनआईए ने कहा था कि जेएमबी भारत में अपना जाल फैलाने की कोशिश कर रहा है।