


News jungal Desk : kanpur . इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के हेड कोच संजय बांगर होंगे, वह माइक हेसन की जगह यह जिम्मा संभालेंगे। माइक हेसन टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशन्स के पद पर बने रहेंगे। विराट कोहली ने आईपीएल 2021 में ही ऐलान कर दिया कि कप्तान के तौर पर यह उनका आखिरी सीजन है, ऐसे में आरसीबी को आने वाले सीजन में नया कप्तान भी मिलेगा। आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन होना है और देखना होगा कि कप्तानी के लिए आरसीबी किस खिलाड़ी पर दांव लगाता है।
आईपीएल 2021 के दूसरे लेग में हेसन ने हेड कोच की एडिशनल जिम्मेदारी संभाली थी। संजय बांगर टीम इंडिया के बैटिंग कोच भी रह चुके हैं। आईपीएल 2021 के दूसरे लेग में आरसीबी के हेड कोच साइमन कैटिच ने अपना पद छोड़ दिया था, जिसके बाद हेसन ने यह जिम्मेदारी निभाई थी। हेड कोच बनने पर संजय बांगर ने कहा, ‘आरसीबी का हेड कोच बनना मेरे लिए गर्व की बात है। मैं टीम के कुछ बड़े खिलाड़ियों के साथ काम कर चुका हूं और अगले सीजन में टीम को अगले लेवल पर ले जाने के लिए तैयार हूं। आईपीएल मेगा ऑक्शन में काफी काम करना होगा।’
ये भी देखें – अतिशबाजी के कारण इन राज्यों में बढ़ा वायु प्रदूषण,देखें रिपोर्ट
आरसीबी ने अभी तक एक भी आईपीएल खिताब अपने नाम नहीं किया है, पिछले दो सीजन से टीम प्लेऑफ तक पहुंची है, लेकिन चैम्पियन नहीं बन पाई है। आईपीएल 2022 के ऑक्शन से पहले कोई भी फ्रेंचाइजी टीम चार खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है। फ्रेंचाइजी टीमें दो भारतीय और दो विदेशी खिलाड़ियों को या फिर तीन भारतीय और एक विदेशी खिलाड़ी को रिटेन कर सकती हैं।