Sunday , December 10 2023
Breaking News
Home / breaking news / महंगाई ने आम आदमी को बुरी तरह से कर दिया परास्त

महंगाई ने आम आदमी को बुरी तरह से कर दिया परास्त

न्यूज जगंल डेस्क: कानपुर त्योहारों के इस सीजन में आम आदमी को महंगाई ने बुरी तरह से पस्त कर दिया है। पेट्रोल, डीजल और गैस के साथ-साथ अब टमाटर और प्याज की कीमतें भी आसमान छू रही हैं। उपभोक्ता मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार आज (16/10/2021) टमाटर की रिटेल प्राइस 110.05 रुपये किलोग्राम है। जबकि पांच दिन पहले एक किलो टमाटर की कीमत महज 39 रुपये थी। वहीं, प्याज की कीमतों में पिछ्ले पांच दिनों में प्रति किलोग्राम पांच रुपये का इजाफा हुआ है। खुदरा बाजार में आज एक किलो प्याज की कीमत 40.15 रुपये है। आलू की कीमतों में भी मामूली ही वृद्धि हुई है। 

कीमतों इजाफे की असली वजह क्या है? 

इस बार सितंबर के अंत में कई राज्यों में बारिश हुई है। जिसकी वजह से सब्जी की खेती पर बुरा असर पड़ा है। वहीं, कीमतों में तेजी की दूसरी वजह पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा होना भी है। तेल की कीमतें बढ़ने से ट्रांसपोर्ट का खर्चा बढ़ गया है। जिसका असर आपकी जेब पर अब पड़ रहा है। 

रसोईं गैस से लेकर CNG-PNG तक हर जगह महंगाई की मार 

इस महीने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में भले ही इजाफा नहीं हुई हो लेकिन पिछले 10 महीनों में कंपनियों ने कई बार कीमतें बढ़ाई हैं। एक जनवरी को दिल्ली में को 14.2 किलोग्राम के गैस सिलेंडर की कीमत 694 रुपये थी। जोकि एक अक्टूबर को ताजा कीमतें 884.5 रुपये हो गई हैं। पिछले दिनों 10 दिन के भीतर इन्द्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने दूसरी बार सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में इजाफा किया था। 

त्योहारों के इस सीजन में आम आदमी को महंगाई ने बुरी तरह से पस्त कर दिया है। पेट्रोल, डीजल और गैस के साथ-साथ अब टमाटर और प्याज की कीमतें भी आसमान छू रही हैं। उपभोक्ता मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार आज (16/10/2021) टमाटर की रिटेल प्राइस 110.05 रुपये किलोग्राम है। जबकि पांच दिन पहले एक किलो टमाटर की कीमत महज 39 रुपये थी। वहीं, प्याज की कीमतों में पिछ्ले पांच दिनों में प्रति किलोग्राम पांच रुपये का इजाफा हुआ है। खुदरा बाजार में आज एक किलो प्याज की कीमत 40.15 रुपये है। आलू की कीमतों में भी मामूली ही वृद्धि हुई है। 

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में पर नहीं लग रही है लगाम 

पिछले चार दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। रविवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल 35-35 पैसा महंगा हो गया। मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना सहित कई राज्यों में पेट्रोल के साथ-साथ 100 रुपये प्रति लीटर का पार बिक रहा है।

ये भी देखे: सरकारी जांच में पेयजल के 13 लाख सैंपल्स में से 1 लाख से अधिक नमूनों में मिली कमी

आवश्यक वस्तुओं के दैनिक खुदरा मूल्य

वस्तुआज का मूल्यपांच दिन पहले
16/10/202111/10/2021
चावल35.0535.57
गेहूँ28.3427.29
आटा (गेहूं)31.1630.65
चना दाल74.4575.99
तूर / अरहर दाल105.79105.50
उड़द दाल107.70106.83
मूंग दाल102.00101.07
मसूर दाल95.3994.49
चीनी42.4342.17
दूध @49.4549.39
मूंगफली तेल (पैक)184.42182.31
सरसों तेल (पैक)186.35185.03
वनस्पति (पैक)139.16137.99
सोया तेल (पैक)155.14106.83
सूरजमुखी तेल (पैक)127.18155.47
पाम तेल (पैक)134.10133.07
गुड़48.2648.32
खुली चाय284.08284.19
नमक पैक *18.1618.25
आलू21.9621.69
प्याज40.1535.71
टमाटर110.0539.00

About News jungal Media

Avatar

Check Also

सखी केंद्र ने शुरू किया सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग प्रोग्राम

कानपुर की 50 बस्तियों व तीन कॉलेज की लड़कियों को ट्रेनिंग का लक्ष्य News jungal …

मतदान बढाने को टोली संग जुड़ेंगे ट्रांसजेंडर अनुज पांडे

–चुनाव आयोग ने बनाया यूथ आइकॉन, कम्युनिटी वोटरों में जागरूक लाएंगेकानपुर। कानपुर क्वीर वेलफेयर फाउंडेशन …

पानी पीते समय गलती से मधुमक्खी निगल गया शख्स, थोड़ी देर में हो गई मौत, डॉक्टर्स भी हुए हैरान

एमपी की राजधानी भोपाल में 22 साल के मजदूर को मधुमक्खी ने काट लिया. इस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *