Sunday , December 10 2023
Breaking News
Home / Top 20 News / दादानगर औद्योगिक क्षेत्र में होज़री क्लस्टर, 165 इकाइयां एक साथ लगेंगी

दादानगर औद्योगिक क्षेत्र में होज़री क्लस्टर, 165 इकाइयां एक साथ लगेंगी

कानपुर। उद्योगों का कब्रिस्तान बन चुके कानपुर की लाज बचाने में इंडस्ट्रियल estate दादानगर ने अहम भूमिका निभाई है। दादानगर में जल्द ही 165 होज़री यूनिटें स्थापित होंगी। कानपुर में टेक्सटाइल उद्योग की तरह होज़री उद्योग भी आज़ादी से पहले का है। टेक्सटाइल, इंजीनियरिंग उद्योग पहले ही लगभग खत्म हो चुका है। होज़री को कानपुर में यूपी का होज़री हब मन जाता है।


कानपुर इंडस्ट्रियल को-ऑपरेटिव एस्टेट दादानगर के चेयरमैन मलिक विजय कपूर ने बताया कि होज़री के सिलाई क्लस्टर के रूप 165 यूनिटें एकसाथ लगेंगी। यह क्लस्टर उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम के सहयोग से संभव हुआ। बड़ी बात यह है कि ये यूनिटें दादानगर में होंगी।


होज़री कारोबारी बलराम नरूला का कहना है कि कानपुर होज़री का हब है। ऐसे में इस क्लस्टर से होज़री उद्योग को पंख लग जाएंगे। इससे पूर्व कोपेस्टेट सभागार में उद्यमियों को संबोधित करते हुए यूपीएसआईसी एमडी रामयज्ञ मिश्रा ने होज़री सिलाई क्लस्टर की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन कोपेस्टेट सचिव ए एस कोतवाल ने किया।

About Chandra Gaurav

Avatar
मैं कानपुर से हूँ। अमर उजाला व दैनिक जागरण में पिछले 17 सालों से जुड़ा था । मैं दिल्ली, मेरठ और कानपुर में अखबार की टीम हैंडल कर चुका हूं। नोयडा अमर उजाला में ब्यूरो चीफ और मेरठ में अमर उजाला के कॉम्पेक्ट अखबार का एडिटोरियल हेड था। न्यूज़ कंपनी News Jangal Media Pvt. Ltd. चला रहा हूँ। 2019 से मैं Pebble में बतौर रेजिडेंट एडिटर, कानपुर भी काम कर चुका हूं।

Check Also

सखी केंद्र ने शुरू किया सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग प्रोग्राम

कानपुर की 50 बस्तियों व तीन कॉलेज की लड़कियों को ट्रेनिंग का लक्ष्य News jungal …

मतदान बढाने को टोली संग जुड़ेंगे ट्रांसजेंडर अनुज पांडे

–चुनाव आयोग ने बनाया यूथ आइकॉन, कम्युनिटी वोटरों में जागरूक लाएंगेकानपुर। कानपुर क्वीर वेलफेयर फाउंडेशन …

पानी पीते समय गलती से मधुमक्खी निगल गया शख्स, थोड़ी देर में हो गई मौत, डॉक्टर्स भी हुए हैरान

एमपी की राजधानी भोपाल में 22 साल के मजदूर को मधुमक्खी ने काट लिया. इस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *