न्यूज जगंल डेस्क: कानपुर कानपुर के चकेरी हवाई अड्डे से इंडिगो की चार शहरों के लिए उड़ानें शुरू हो जाएंगी। इंडिगो की ये चारों फ्लाइटें कानपुर से बेंगलुरु, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली के लिए सीधी उड़ानें भरेंगी। सब कुछ ठीक ठाक रहा तो एक नवंबर से कानपुर से शुरू होने वाली फ्लाइटों में से इंडिगो ने हैदराबाद और बेंगलुरु की नई उड़ानों का किराया घोषित कर दिया है।



हैदराबाद और बेंगलुरु का ये रहा न्यूनतम भाड़ा…
-कानपुर से हैदराबाद का न्यूनतम किराया 3659 रुपये
-हैदराबाद से कानपुर का न्यूनतम किराया 3613 रुपये
-कानपुर से बेंगलुरु का न्यूनतम किराया 2121 रुपये
-बेंगलुरु से कानपुर का न्यूनतम किराया 2225 रुपये
ये भी देखे: डेंगू और वायरल फीवर से मैनपुरी में मचा कोहराम, रोकथाम के लिए कोई ठोस कदम नही
अगले महीने अहमदाबाद और पुणे की फ्लाइट्स पर फैसला…
एयरपोर्ट डायरेक्टर बीके झा की मानें तो, इंडिगो की वाणिज्यिक टीम ने संपर्क किया है। इंडिगो के अफसरों का कहना है कि इन चार शहरों की फ्लाइटें शुरू करने के बाद नवंबर में ही पुणे और अहमदाबाद की भी कानपुर से कनेक्टिंग फ्लाइट शुरू करने की योजना है, इस पर अभी फैसला लेना बाकी है। फैसला आ जाने के तुरंत बाद हम इंडिगो इन फ्लाइट्स का भी शेड्यूल जारी करेगा।