Sunday , December 10 2023
Breaking News
Home / breaking news / भारत-पाकिस्तान के बीच मैच पर पुनर्विचार करने की जरूरत:गिरिराज सिंह

भारत-पाकिस्तान के बीच मैच पर पुनर्विचार करने की जरूरत:गिरिराज सिंह

Union Minister Giriraj Singh Said – Match Should Not Be Held With Pakistan  Amid Terrorist Attacks, Should Be Reconsidered - भारत-पाक क्रिकेट मैच पर  विवाद: गिरिराज सिंह बोले- आतंकी हमलों के बीच

न्यूज़ जंगल डेस्क,कानपुर : जम्मू कश्मीर में हो रहे हिंदुओं पर हमले को देखते हुए आने वाले दिनों में होने वाले भारत पाकिस्तान के बीच मैच पर एक बार पुनर्विचार करने की जरूरत है। यह कहना है केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का। वह आज जोधपुर के दौरे पर थे जहां उन्होंने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के निवास पर उनके माता के निधन पर संवेदना व्यक्त की। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में आतंकवाद का चेहरा पूरी तरह स्पष्ट हो जाएगा। लगातार हो रहे आतंकी हमलों से यह समझा जा सकता है कि पाकिस्तान से रिश्ते अभी अच्छे नहीं हैं, ऐसी स्थिति में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच नहीं होने चाहिए इस पर फिर से विचार करने की जरूरत है। गिरीर्राज सिंह ने कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया।

जोधपुर पहुंचे गिरिराज सिंह ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह देश में गलत की राजनीति कर रही है। कश्मीर में हिंदुओं को टारगेट करके मारा जा रहा है , इस मुद्दे पर कुछ नहीं बोलकर कांग्रेसी लखीमपुर में जाकर राजनीति कर रहे हैं, जबकि यहां राजस्थान में लगातार दलितों पर अत्याचार हो रहे हैं महिलाओं के साथ दुष्कर्म हो रहे हैं, लेकिन इस पर कोई कुछ नहीं बोल रहा और ना ही किसी प्रकार का एक्शन लिया जा रहा है।

कांग्रेस के नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी राजनीतिक पर्यटन पर जाते हैं इनका वास्तविक स्थिति से कोई सरोकार नहीं रहता। दोनों में करुणा बिल्कुल नहीं है यदि ऐसा होता तो वह लखीमपुर घटना में मारे गए पत्रकार के परिवार से भी मिलने जाते हैं। जबकि कांग्रेस और विपक्षी महक राजनीतिक प्रेरित होकर काम कर रहे है। राहुल गांधी कश्मीर में मारे गए लोगों के परिवार से मिलने नहीं गए।

यह भी देखेंःकश्‍मीर आतंकी घटना पर यह बोले संजय राउत,देखें रिपोर्ट

About News jungal Media

Avatar

Check Also

सखी केंद्र ने शुरू किया सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग प्रोग्राम

कानपुर की 50 बस्तियों व तीन कॉलेज की लड़कियों को ट्रेनिंग का लक्ष्य News jungal …

पानी पीते समय गलती से मधुमक्खी निगल गया शख्स, थोड़ी देर में हो गई मौत, डॉक्टर्स भी हुए हैरान

एमपी की राजधानी भोपाल में 22 साल के मजदूर को मधुमक्खी ने काट लिया. इस …

Bilaspur News: अनियंत्रित होकर दुकान के अंदर घुसी तेज रफ्तार कार, चालक हुआ घायल…

कार बिलासपुर से घुमारवीं की तरफ जा रही थी। भगेड़ चौक पर तेज रफ्तार से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *