IND vs AUS 3rd Test: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेटों से रौंदा, फाइनल में जगह की पक्की

IND vs AUS 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले जा रहे मैच में तीसरे दिन का खेल खत्म हो चुका हैे। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह पक्की कर ली है।

IND vs AUS 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 विकेटों से जीत लिया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालिफाई भी कर लिया है साथ ही सीरीज में 1-2 स्कोर पर पहुंच गई है। यह भारतीय टीम की इंदौर में पहली हार है।

मैच की बात करें तो इसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 109 रन बनाए जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी में 197 रन बनाए और 88 रनों की बढ़त हासिल की। वहीं इसके बाद भारतीय टीम दूसरी पारी में 163 रनों पर ऑलआउट हो गई और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 76 रनों का आसान लक्ष्य दिया, जिसका पीछा करते हुए ऑस्ट्र्लिया ने इसे एक विकेट के नुकसान पर ही मैच के तीसरे दिन हासिल कर लिया।

मैच का घटनाक्रम

मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 109 रन बनाए जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 88 रनों की बढ़त लेकर पहली पारी में 197 रन बनाए। वहीं इसके बाद भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में 163 रनों पर ऑलआउट हो गई जीत के लिए मिले 76 रनों के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (w), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): उस्मान ख्वाजा, ट्रैविस हेड, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ (c), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (w), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुह्नमैन

Read also: बेंगलुरू: पीएम मोदी मार्च में तीन बार करेंगे कर्नाटक का दौरा, विपक्ष चिंतित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *