Sunday , December 10 2023
Breaking News
Home / breaking news / यूपी के इन जिलों में किसानों ने स्थगित किया रेल रोको विरोध

यूपी के इन जिलों में किसानों ने स्थगित किया रेल रोको विरोध

14 Train Canceled: Farmers sitting on railway track in Punjab, Farmer's  protesting against agricultural bills

न्यूज़ जंगल डेस्क,कानपुर : किसान नेताओं ने उत्तर प्रदेश में रेल रोको का अपना विरोध स्थगित कर दिया है। उत्तर प्रदेश में लखनऊ सहित अन्य कई जिलों में प्रशासन से वार्ता के बाद किसान नेताओं ने रेल रोको का विरोध प्रदर्शन स्थगित कर दिया है। भारतीय किसान यूनियन ने उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी हिंसा के मामले में केन्द्रीय मंत्री को पद से हटाने की मांग को लेकर सोमवार को रेल रोको विरोध का फैसला किया था।

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में जिला प्रशासन तथा भारतीय किसान यूनियन के बीच में लम्बी वार्ता के बाद किसान यूनियन ने रेल रोको कार्यक्रम स्थगित कर दिया है। उत्तर प्रदेश के साथ ही देश में सोमवार को संयुक्त किसान मोर्च का दस बजे से रेल रोको अभियान था। उत्तर प्रदेश के हर जिले में जिला तथा पुलिस प्रशासन इसको लेकर बेहद मुस्तैद था। किसान नेताओं के साथ कई दौर में वार्ता भी जारी थी। इसी दौरान किसान नेताओं ने रेल रोको अभियान को स्थगित करने का फैसला कर लिया।

संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री (एमओएस) अजय मिश्रा टेनी को मंत्रिमंडल से हटाने की मांग को लेकर सोमवार को छह घंटे के राष्ट्रव्यापी रेल रोको आंदोलन का आह्वान किया। तय था कि सोमवार सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक किसान संगठनों से जुड़े आंदोलनकारी रेलवे ट्रैक जाम करेंगे। इसको लेकर उत्तर प्रदेश में सभी जिला तथा पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर था। लखनऊ पुलिस ने चेतावनी दी थी कि किसान संगठन के रेल रोको आंदोलन में हिस्सा लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। लखनऊ में धारा 144 भी लागू है। इसके बाद भी अगर कोई सामान्य स्थिति को बाधित करने की कोशिश करता है तो एनएसए लगाया जाएगा।

संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री (एमओएस) अजय मिश्रा टेनी को मंत्रिमंडल से हटाने की मांग को लेकर सोमवार को छह घंटे के राष्ट्रव्यापी रेल रोको आंदोलन का आह्वान किया। तय था कि सोमवार सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक किसान संगठनों से जुड़े आंदोलनकारी रेलवे ट्रैक जाम करेंगे। इसको लेकर उत्तर प्रदेश में सभी जिला तथा पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर था। लखनऊ पुलिस ने चेतावनी दी थी कि किसान संगठन के रेल रोको आंदोलन में हिस्सा लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। लखनऊ में धारा 144 भी लागू है। इसके बाद भी अगर कोई सामान्य स्थिति को बाधित करने की कोशिश करता है तो एनएसए लगाया जाएगा।

यह भी देखेंःयोगी सरकार देगी कोरोना मृतकों के परिजनों को 50 हजार की राहत राशि

About News jungal Media

Avatar

Check Also

पानी पीते समय गलती से मधुमक्खी निगल गया शख्स, थोड़ी देर में हो गई मौत, डॉक्टर्स भी हुए हैरान

एमपी की राजधानी भोपाल में 22 साल के मजदूर को मधुमक्खी ने काट लिया. इस …

Bilaspur News: अनियंत्रित होकर दुकान के अंदर घुसी तेज रफ्तार कार, चालक हुआ घायल…

कार बिलासपुर से घुमारवीं की तरफ जा रही थी। भगेड़ चौक पर तेज रफ्तार से …

आंखों में 60 जिंदा कीड़े लिए घूम रही थी ये महिला, देख डॉक्टर भी रह गए शॉक्ड

चीन (China) में डॉक्टर्स ने एक महिला की आंखों में से 60 से अधिक जिंदा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *