न्यूज जगंल डेस्क: कानपुर कानपुर में शुक्रवार को एक अनोखी शादी हुई। एक युवक ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करा दी। आशा ज्योति केंद्र पुलिस चौकी का स्टाफ इस शादी का गवाह बना। दरअसल, इस युवक की शादी करीब 6 महीने पहले हुई थी, लेकिन पत्नी पर बचपन के प्यार का खुमार छाया रहा। इसके चलते आए दिन पति-पत्नी में विवाद होता था।



मामला बर्रा-8 थानाक्षेत्र का है। यहां के निवासी पंकज शर्मा की शादी 2 मई, 2021 को भौती प्रतापपुर निवासी कोमल से हुई थी। शादी के बाद से ही कोमल ससुराल में गुमसुम रहती थी। मौका मिलते ही वह फोन पर किसी युवक से बात करने लगती।
पंकज ने इसका विरोध किया और पूरा मामला पूछा। इस पर कोमत फफक पड़ी। उसने बताया कि जब 9वीं में पढ़ती थी, तब सचेंडी मुरलीपुर निवासी पिंटू से प्यार हो गया था। परिजनों ने उसकी जबरदस्ती शादी करा दी है।
इसके बाद मामला आशा ज्योति केंद्र पहुंचा। इस पर पति, प्रेमी और दोनों के घर वालों को बुलाया गया। वहीं, पति समेत सभी की सहमति कोमल की शादी पिंटू से कराने पर बन गई। शुक्रवार को धूमधाम से आशा ज्योति केंद्र चौकी प्रभारी निधि की मौजूदगी में शादी कराकर दोनों को विदा किया गया।
ये भी देखे: सड़क और पुल न होने से कुंवारे है इस गांव के युवा, आज तक नहीं पहुंचे नेता-अफसर
पति बोला- अगर शादी नहीं कराता तो हमेशा तनाव में रहता
पंकज ने बताया कि रोज-रोज की कलह से अच्छा था कि पूरा मामला समझ लिया। इसके बाद उसके प्रेमी और घर वालों को इस बारे में बताया। सभी की सहमति से दोनों की शादी करा दी गई। अगर ऐसा नहीं करता, तो पत्नी, उसका प्रेमी और दोनों के घर वाले सभी तनाव में रहते। अब सभी खुश हैं।