Monday , December 11 2023
Breaking News
Home / breaking news / हैलट अस्पताल ने भेंगापन के इलाज में भी पाई कामयाबी

हैलट अस्पताल ने भेंगापन के इलाज में भी पाई कामयाबी

न्यूज जगंल डेस्क: कानपुर जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के संबद्ध हैलट अस्पताल कानपुर के ही मरीज नहीं बल्कि आस-पास के कई जिलों के मरीजों के लिए सबसे बड़ा इलाज केंद्र साबित हो रहा है। मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर तरह-तरह की रिसर्च और अपने प्रोग्राम्स से यहां आने वाले मरीजों का है जिसकी वजह से मरीजों को काफी राहत मिल रही है। इसी क्रम में गुरुवार को हैलट अस्पताल में भेंगापन के इलाज में भी कामयाबी पाई है। 28 वर्षीय महिला की आंखों से दूर किया भेंगापन।

हैलट में होगा आँखों के भेंगापन का उपचार…
नेत्र रोग विभाग के हेड डॉ परवेज खान ने बताया, इससे नेत्र रोग विभाग को नए आयाम खुले हैं। भेंगेपन के इलाज के लिए पहले लोगों को दूसरे शहरों का रुख करना पड़ता था, लेकिन अब यह सर्जरी हैलट में हो सकेगी। इसके लिए नियमित ओपीडी भी शुरू की जाएगी। इस तरह के ऑपरेशन में कई बारीकियां का ध्यान रखना पड़ता है। इसमें जिस आंख में ज्यादा भेंगापन होता है और जिस आंख में कम उसका मेजरमेंट एक्यूरेट होना चाहिए, तभी हम लोग यह आकलन कर पाते है कि किस तरफ का हिस्सा काटना पड़ेगा। इसमें मैथमेटिक्स का भी बहुत इस्तेमाल होता है। जिस महिला की सर्जरी हुई है उसकी आंखें बिल्कुल ठीक हो गई है।

ये भी देखे: कार्तिक मास का हिंदू धर्म में बहुत अधिक महत्व होता है,जानें क्यों

मेडिकल कॉलेज में नहीं है इक्विपमेंट्स…
इस तरह की सर्जरी करने के लिए एडवांस इक्विपमेंट लगते है जो मेडिकल कॉलेज के पास नहीं है फिर भी डॉ परवेज ने ऐसा ऑपरेशन अपने लेवल पर इक्विपमेंट्स मैनेज कर के किया। डॉ परवेज ने बताया, यहां हमारे पास इस तरह की सर्जरी करने के लिए जो इक्विपमेंट्स लगते है वो नहीं है, हम लोगों ने किसी तरह अपने लेवल पर मैनेज कर के यह सर्जरी की है। हम लोगों ने शासन से इन इक्विपमेंट्स की डिमांड डाल दी है, जल्द ही यह इक्विपमेंट्स मिल जाएंगे। डॉ परवेज खान और विशेषज्ञ डॉ पारुल की टीम ने मिलकर यह ऑपरेशन किया है। स्क्विंट के नाम से जानी जाने वाली इस सर्जरी की सुविधा अभी तक प्रदेश के राजकीय मेडिकल कॉलेजों में उपलब्ध नहीं है। डॉ परवेज के मुताबिक महिला की सर्जरी काफी कामयाब रही है। अब हैलट में नियमित सर्जरी होगी।

About News jungal Media

Avatar

Check Also

सखी केंद्र ने शुरू किया सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग प्रोग्राम

कानपुर की 50 बस्तियों व तीन कॉलेज की लड़कियों को ट्रेनिंग का लक्ष्य News jungal …

मतदान बढाने को टोली संग जुड़ेंगे ट्रांसजेंडर अनुज पांडे

–चुनाव आयोग ने बनाया यूथ आइकॉन, कम्युनिटी वोटरों में जागरूक लाएंगेकानपुर। कानपुर क्वीर वेलफेयर फाउंडेशन …

पानी पीते समय गलती से मधुमक्खी निगल गया शख्स, थोड़ी देर में हो गई मौत, डॉक्टर्स भी हुए हैरान

एमपी की राजधानी भोपाल में 22 साल के मजदूर को मधुमक्खी ने काट लिया. इस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *