Monday , December 11 2023
Breaking News
Home / कानपुर आसपास / ग्रीन पार्क : बिना सीवर लाइन डाले बना दिया पवेलियन , 37 करोड़ गए पानी में

ग्रीन पार्क : बिना सीवर लाइन डाले बना दिया पवेलियन , 37 करोड़ गए पानी में

कानपुर: ग्रीन पार्क में 37 करोड़ रूपए से बने न्यू प्लेयर्स पैवेलियन में अब कई खामियां सामने आई है। इन खामियों के पीछे एक षडयंत्र नजर  आ रहा है जोकि खेल विभाग के पूर्व कमचारियों द्वारा रचा गया था। उन लोगों ने इसके निर्माण के समय खेल विभाग के पूर्व कर्मचारियों ने इसे अपने हिसाब से बनवाया था। चर्चा हैं कि कमीशनबाजी का बड़ा खेल हुआ है। नक्शा निर्माण से लेकर भूमिपूजन तक निर्माण एजेंसी के साथ काम होता रहा। करोड़ो के निर्माण के बाद इतने सालों बाद इसमें सिर्फ कमियां ही खामियां ही दिखने लगी है। 

खामियों से युक्त है नया निर्माण
जो खामियां इस नए बने पवेलियन में पायी गयी है वह मैदान पर पडने वाली लाइटों की छाया से लेकर डाइनिंग हॉल में जाने वाली सीढ़ियाँ है। सबसे खास बात पवेलियन बिल्डिंग में निर्माण एजेंसी सीवर का कनेक्शन ही करना भूल गयी। बीते डेढ़ साल पूर्व जब निर्माण एजेंसी ने खेल विभाग को नवनिर्मित पवेलियन को हैंडओवर किया था। तब जिम्मेदार आँखे मूंदे रहे। चर्चा है कि इसमें जो सामग्री लगी हुई है उसकी भी क्वालिटी काफी खराब है। अब यहां होने वाले मैच की वजह से यह सब खामियां यूपीसीए के सामने आ रही है। 

ये है मामला
साल 2017 में इस न्यू प्लेयर्स पवेलियन को बनाने का काम शुरू खेल विभाग ने निर्माण एजेंसी आवास विकास को सौंपा। खेल विभाग और निर्माण एजेंसी की मिलीभगत और कमीशनबाजी के चक्कर में यहां जो काम बताये गए थे और जो नक्शा बना था वो तो पूरे हुए लेकिन उस हिसाब से नहीं जो यूपीसीए की गाइडलाइन्स  थी। 2019 में आवास विकास निर्माण एजेंसी ने पवेलियन को खेल विभाग को हैंडओवर कर दिया। अब ढाई साल बाद इंटरनेशनल मैच मिलने के बाद जब पवेलियन का इस्तेमाल शुरू हुआ तो पता चला कि बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर में सिवेज का पानी भरा है और पवेलियन की सीवर लाइन को मैन लाइन से निर्माण करने वाली कंपनी जोड़ना ही भूल गयी। 

अब यूपीसीए अपने तरीके दूर कर रहा खामियां
अब चूंकि यूपीसीए को इस पवेलियन की आवश्यकता आने वाले मैच के लिए पड़ी है तो संघ ने उसे खिलाड़ियों के लिए अपने हिसाब से संशोधित करवाना शुरू कर दिया है। इस हो रहे संशोधन के बाद खेल विभाग को इन खामियों को उजागर करने का मौका मिल गया है और वह उन्हें गिनाकर उजाकर करने लगे जिससे पहली वाली निर्माण एजेंसी पर की प्रतिष्ठा पर कोई चोट न लगे।

पवेलियन हैंडओवर को लेकर भी हुआ था विवाद
पवेलियन को हैंडओवर करने के लिए भी खेल विभाग और यूपीसीए के बीच काफी विवाद हुआ था।  जिसे डीएम और मंडलायुक्त ने सुलझाया था। विवाद की मुख्य वजह खेल विभाग भी इस होने वाले मैच का हिस्सा बनना चाह रहा था लेकिन उसे यह मौका नहीं मिल पाया।

About News jungal Media

Avatar

Check Also

जसप्रीत बुमराह की MI से नाराजगी आई सामने, सभी जगह से किया अनफॉलो, RCB में हो सकते है शामिल

मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कभी भी मुंबई इंडियंस को अलविदा कह सकते …

भारतीय टीम के युवा खिलाड़ियों ने दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को धोया, सीरीज के बेहद करीब टीम इंडिया…

पांच मैच की टी20 सीरीज के शुरुआती दो मैच जीतकर टीम इंडिया सीरीज अपने नाम …

कानपुर देहात की रैली में अखिलेश ने भाजपा को घेरा-विश्वकप कानपुर में होता तो जीत लेते

कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात के माती मैदान में रविवार को अखिलेश यादव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *