Site icon News Jungal Media

इटावा से कानपुर जा रही मालगाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त

न्यूज जगंल डेस्क: कानपुर कानपुर आ रही मालगाड़ी शुक्रवार की सुबह 4 बजे डिरेल हो गई। हादसा नई दिल्ली-हावड़ा रेल रूट के समानांतर बने डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (DFC) ट्रैक पर हुआ है। मालगाड़ी के 24 खाली वैगन पटरी से उतर गए। करीब सौ मीटर तक DFC ट्रैक उखड़ गया। वैगन आपस में भिड़ने के बाद उछलकर नई दिल्ली-हावड़ा ट्रैक पर आ गिरे। इससे नई दिल्ली हावड़ा अप और डाउन लाइन पर ट्रेनों का संचालन बंद हो गया। जिसके चलते आगरा-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस कैसिंल कर दी गई, जबकि 27 ट्रेनों का रूट बदला गया है।

वहीं, DRM मोहित चंद्र ने बताया कि मालगाड़ी के 24 वैगन पलट गए हैं। जिससे हमारा अप एंड डाउन रूट प्रभावित हैं। हमारी कोशिश है कि रात 12 बजे तक रूट क्लियर कर सके। हादसे के कारणों की जांच हो रही है। जांच पूरी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

तालाब में जा गिरे 5 वैगन
कानपुर जा रही मालगाड़ी अंबियापुर रेलवे स्टेशन के पास अचानक पटरी से उतर गई। लोको पायलट ने मालगाड़ी को रोकने का प्रयास किया तो मालगाड़ी के वैगन की आपस में जोरदार टकरा गए। इसमें 3 वैगन पास से गुजरी दिल्ली-हावड़ा रेल लाइन की पटरियों पर जा गिरे। वहीं, 5 वैगन दूसरी ओर तालाब में जा गिरे।

लोको पायलट व गार्ड ने दी हादसे की सूचना
हादसे में लोको पायलट व गार्ड सुरक्षित हैं। उन्होंने तुरंत घटना की जानकारी कंट्रोल रूम को दी। इसके बाद नई दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर अप व डाउन लाइन पर ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया। वहीं, जीआरपी के साथ रेलवे स्टाफ और तकनीकी टीम रेलवे ट्रैक को ठीक करने में जुट गए।

फिरोजाबाद टूंडला स्टेशन पर ट्रेनों का इंतजार करते रहे यात्री
हादसे के कारण फिरोजाबाद जिले के टूंडला स्टेशन पर भी सन्नाटा पसरा हुआ है। 7 घंटे से ज्यादा समय तक आवागमन सुचारु नहीं हो सका। सुबह से स्टेशन पर बैठे यात्री ट्रेनों का इंतजार कर रहे हैं। रेलवे प्रशासन की तरफ से जानकारी दी गई कि कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। कुछ के रूट में बदलाव कर गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया है। वहीं ट्रेनों के रद्द होने और रूट के बदलाव से यात्रियों में मायूसी छा गई है।

27 गाड़ियों के रूट डायवर्ट, एक कैंसिल

रद

ये भी देखे: दशहरा के दिन भगवान श्री राम की इस विधि से पूजा करने में दुख होते है दूर

हेल्पलाइन नंबर जारी

रेलवे स्टेशनलाइनफोन नंबर
ALD20532-2224826, 2224827
CNB30512- 2323015, 2323016, 2323018
KRJ205738- 253084, 05738- 253085
FTP305180 – 222025, 05180 – 222026, 05180 – 222036
PHD18808031811
MZP305422 – 220095, 05422 – 220096, 05422 – 220097
ETW18279796658
Exit mobile version