


News Jungal Desk : kanpur . देश भर के सर्राफा बाजार में सोने का भाव फिर 48 हजार रुपये के पार निकल गया है। ऐसे में बुलियन विशेषज्ञों का माना है कि सोने की कीमत दिवाली तक 50,000 रुपये तक फिर पहुंच सकती है। आईआईएफएल सिक्योरिटीज में वाइस प्रेसिडेंट-कमोडिटीज अनुज गुप्ता ने हिन्दुस्तान को बताया कि हाल के दिनों में सोने में फिर तेजी लौटी है। इसकी वजह दुनियाभर के शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव बढ़ने के साथ बढ़ती महंगाई है। साथ ही त्योहारी सीजन के चलते देश में भी सोने की मांग बढ़ी है। इससे बीते कुछ दिनों से सोने में लगातार तेजी देखने को मिल रही है।
वहीं, वैश्विक स्तर पर भी सोने का भाव 1,810 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के करीब पहुंच गया है। बीते महीने यह 1770 डॉलर के करीब था। ऐसे में इसकी उम्मीद बहुत है कि दिवाली तक घरेलू सर्राफा बाजार में सोना एक बार फिर 50 हजार प्रति 10 ग्राम के करीब या पार निकल सकता है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, 25 अक्तूबर को 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने के रेट में 337 रुपये की बढ़त देखने को मिली। इसके साथ ही 24 कैरेट सोने का रेट बढ़कर 48142 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। वहीं, चांदी के भाव में 359 रुपये का उछाल आया। जानकारों का कहना है कि सोने और चांदी की कीमत में धनतेरस और दिवाली तक तेजी देखने को मिलेगी।
सर्राफा बाजार के विशेषज्ञों ने बताया कि दिवाली तक सोने के साथ चांदी में तेजी देखने को मिलेगी। घरेलू बाजार में चांदी की कीमत 65 हजार रुपये प्रति किलोग्राम के पार निकल गई है। यह दिवाली तक 70 हजार रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकती है। धनतेरस में चांदी के सिक्के और बर्तन की मांग खूब होती है। यह कीमत बढ़ाने का काम करेंगे। उद्योगिक मांग में भी चांदी की मांग बढ़ी है। यह तेजी को सपोर्ट करेंगे।
केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया ने हिन्दुस्तान को बताया कि बीते साल सोना 56 हजार के अपने उच्च्तम स्तर से करीब 8000 रुपये सस्ता है। इस साल अब तक सोने ने निवेशकों को नकारात्मक रिटर्न ही दिया है। हालांकि, अब एक बार फिर जो वैश्विक हालात बन रहे हैं वो सोने में तेजी को सपोर्ट करेंगे। ऐसे में मौजूदा समय में किया निवेश पर बेहतर रिटर्न मिलने की पूरी संभावना है। निवेशक लंबी अवधि के लिए निवेश कर शानदार रिटर्न पा सकते हैं।
ये भी देखें – आईपीएल : दो नई टीमों की घोषणा , लखनऊ और अहमदाबाद ने मारी बाजी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 182 रुपये की मजबूती के साथ 47,023 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। हालांकि, चांदी की कीमत 178 रुपये की गिरावट के साथ 64,721 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी। पिछले कारोबारी सत्र में यह 64,899 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी। वहीं, दूसरी ओर मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की, जिससे स्थानीय वायदा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 228 रुपये बढ़कर 48,025 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।