Friday , December 8 2023
Breaking News
Home / इन्वेस्टमेंट और टैक्स / इस देश में क्रिप्टोकरेंसी की ट्रेडिंग पर रोक को जारी हुआ फतवा

इस देश में क्रिप्टोकरेंसी की ट्रेडिंग पर रोक को जारी हुआ फतवा

न्यूज जंगल डेस्क। कानपुर। सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाले देश इंडोनेशिया के उलेमा काउंसिल ने कहा है कि बिटक्वाइन में कारोबार करना इस्लामी कानून के खिलाफ है.इंडोनेशिया समेत दुनियाभर में क्रिप्टोकरंसी में ट्रेडिंग हाल के सालों में तेजी से बढ़ा है. इंडोनेशियाई उलेमा काउंसिल ने एक नए फतवे में कहा है कि दक्षिण पूर्व एशियाई देश में क्रिप्टोकरंसी या डिजिटल मुद्राओं में लेनदेन की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए क्योंकि वे इस्लामी कानून के विपरीत हैं.

27 करोड़ की आबादी वाले दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्र में फतवे का कोई कानूनी प्रभाव नहीं है, लेकिन घोषणा संभावित रूप से कई मुसलमानों को क्रिप्टोकरंसी से परहेज करने से मना सकती है. देश में मुस्लिमों का मार्गदर्शन करने के लिए स्थापित उलेमा काउंसिल को एक शक्तिशाली धार्मिक निकाय माना जाता है. परिषद द्वारा अपनी एक बैठक के बाद जारी किए गए फतवे के मुताबिक क्रिप्टोकरंसी में व्यापार करना जुए के समान है और इस्लाम में जुए की मनाही है.

परिषद के फतवा जारी करने वाले विभाग के प्रमुख असरुन नियाम सलेह ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया, “इसमें शामिल अनिश्चितता के कारण क्रिप्टोकरंसी की डिजिटल संपत्ति के रूप में बिक्री और खरीद अवैध है. यह पहलू हराम है।

यह जुए पर दांव लगाने जैसा है” उन्होंने कहा कि ऐसी मुद्राओं के मूल्य में इतनी तेजी से उतार-चढ़ाव होता है कि यह इस्लामी नियमों और विनियमों के खिलाफ है. हाल के सालों में दुनिया के अन्य हिस्सों की तरह इंडोनेशिया में बिटक्वाइन और अन्य क्रिप्टोकरंसी में लेनदेन में नाटकीय रूप से वृद्धि हुई है. इंडोनेशिया के वाणिज्य मंत्री मुहम्मद लोत्फी ने इस साल जून में कहा था कि इस साल के पहले पांच महीनों में देश में डिजिटल मुद्राओं में व्यापार की मात्रा राष्ट्रीय मुद्रा में लगभग 26 अरब डॉलर थी.

ये भी देखें – 16 दिसंबर को बांग्लादेशी समकक्ष अब्दुल हामिद के आमंत्रण पर बांग्लादेश जाएंगे राष्ट्रपति कोविंद

इंडोनेशियाई उलेमा काउंसिल ने देश के केंद्रीय बैंक की हालिया घोषणा के बाद फतवा जारी किया है. बैंक डिजिटल मुद्रा जारी करने पर विचार कर रहा है. वहीं उलेमा काउंसिल ने 2019 में आचेह प्रांत में अपनी शाखा के माध्यम और फतवे के रूप में लोगों को वास्तविक जीवन में हिंसा के लिए उकसाने के जोखिम के कारण लोकप्रिय ऑनलाइन गेम PUBG को गैर-इस्लामिक घोषित किया था. इसके अलावा इसी परिषद ने हाल ही में ऑनलाइन ऋण के खिलाफ एक फतवा जारी किया था.

About News jungal Media

Avatar

Check Also

Budget 2023: सस्ते होंगे इलेक्ट्रिक वाहन, खुलेंगे नर्सिंग कॉलेज। जानें बजट में क्या है खास….

ईंधन की बढ़ी हुई कीमतों से लोग इतना परेशान है कि इस समय वह विकल्प …

Budget 2023: वित्त मंत्री का ऐलान- 7 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं, बजट में क्या हुआ सस्ता, क्या महंगा जानें सब-

Budget News 2023 Hindi: बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कई बड़े ऐलान किए। …

10,000 SIP ने बनाया करोड़पति,दिया धमाकेदार रिटर्न, रिटायरमेंट के लिए बेस्ट म्यूचुअल फंड

पैसे से पैसा बनता है, ये कहावत तो आपने कई बार सुनी होगी. HDFC Flexi …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *