Thursday , November 30 2023
Breaking News
Home / सोशल / चुनाव के दिन करीब हैं, जानिए कैसे बनवाएं वोटर आईडी कार्ड

चुनाव के दिन करीब हैं, जानिए कैसे बनवाएं वोटर आईडी कार्ड

न्यूज जगंल डेस्क, कानपुर : हर पांच साल में लोकसभा और विधानसभा चुनाव होता है. इस दौरान कई मतदाताओं का पता बदल जाता है. कोई काम के सिलसिले में दूसरी जगह चला जाता है या पढाई के लिए अन्य शहर जाकर बस जाता है. ऐसे में पहचान पत्र से पता बदलवाने या नया वोटर आईकार्ड  बनवाने के लिए मशक्कत करनी पड़ती है.

अगर आपकी उम्र 18 साल से ऊपर है तो आप अपना नाम वोटर लिस्ट में नाम शामिल करा सकते हैं. वोटर आईडी बनवाने के लिए अब आपको सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है. यह काम आप घर बैठे आसानी से कर सकते हैं.

  • इसके लिए आपको निर्वाचवन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.nvsp.in पर जाना होगा.
  • यहां आपको वोटर लिस्ट में नाम शामिल करने और पता बदलने जैसे विकल्प मिलेंगे.
  • अगर आप पहली बार वोटर लिस्ट में अपना नाम एड करा रहे हैं तो आप सीधे https://www.nvsp.in/Forms/Forms/form6 लिंक पर क्लिक जा सकते हैं.
  • यहां आप अपना नाम, राज्य का नाम, विधानसभा क्षेत्र, जिला समेत सभी जानकारी भरकर कर सबमिट कर दें.
  • इसके बाद आपको संबंधित दस्तावेज अपलोड करना होगा.

आवश्यक दस्तावेज

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पहचान पत्र के तौर पर जन्म प्रमाणपत्र, पासपोर्ट, पैन कार्ड, आधार कार्ड, हाई स्कूल की मार्कशीट आदि.
  • एड्रेस प्रूफ के तौर पर राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली-पानी का बिल आदि लगा सकते हैं.

सामान्यतः एक महीने में वोटर आईडी कार्ड जारी कर दिया जाता है. हर चुनाव से पहले  वोटर लिस्ट को अपडेट की जाती है.

आप वोटर लिस्ट में अपना नाम एड कराने के लिए ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं.

  • अगर मतदाता सूची में नाम नहीं है तो आप फार्म6 भरकर आवेदन कर सकते हैं.
  • अगर आपका निवास स्थान बदल गया है तो इसके लिए फार्म 7 भरकर मतदाता सूची से नाम हटा सकते हैं.
  • फार्म 8 के माध्यम में नाम में बदलाव या संशोधन करा सकते हैं.
  • फार्म 8ए के तहत एड्रेस में बदलाव के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

यह फार्म आपको भरकर पंजीकरण कार्यालय में जमा कराना होगा.

SMS के जरिए चेक करें वोटर लिस्ट में अपना नाम

वोटर लिस्ट में चुनाव के लिए अपना नाम चेक करने के लिए अपना वोटर आईडी कार्ड नंबर टाइप करके एसएमएस द्वारा 9211728082 या 1950 पर भेज दें. जिसके बाद जवाब में भाग संख्या, मतदाता केंद्र की संख्या और नाम आ जाएगा. अगर मतदाता सूची में नाम नहीं है तो नो रिकॉर्ड फाउंड लिखकर आ जाएगा.

ये भी पढ़े : UP Election 2022 मे बीजेपी, सपा, बसपा या कांग्रेस मे किसकी होगी जीत ?

इसके अलावा वोटर लिस्ट चेक करने के लिए https://Electoralsearch.in के जरिए भी कर सकते हैं. यहां मांगी गई जानकारी भरकर मतदाता सूची में अपना नाम ढूंढ सकते हैं.

About News jungal Media

Avatar

Check Also

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को दी धमकी, एक्टर की सुरक्षा के लिए फिर सख्त हुई मुंबई पुलिस

News jungal desk:– बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) की जान के पीछे पड़ा है। …

coffee with karan में काजोल और रानी मुखर्जी ने खोली फिल्ममेकर करण जौहर की पोल….

 News jungal desk:– इन दिनों फिल्ममेकर करण जौहर (Filmmaker Karan Johar) का coffee with karan …

Deepfake वीडियो देख अब आलिया भट्ट को आया गुस्सा, एक्ट्रेस ने उठाया बड़ा कदम

News jungal desk:– कई दिनो से एक्ट्रेसेस के डीपफेक वीडियो वायरल (deepfake video viral) हो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *