मई 2017 में केंद्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा एक अधिसूचना जारी की गई थी, जिसके अनुसार, काफी लोगों को पैन को आधार से लिंक करवाने के छूट की श्रेणी में रखा गया था.
News Jungal desk: अगर आपने भी अबतक अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं कराया है तो यह खबर आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है. बता दें कि यदि आप अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं करते हैं, तो आपका पैन कार्ड 01 अप्रैल, 2023 से अमान्य हो जाएगा. इसके साथ ही लोगों को आयकर रिटर्न दाखिल करने या पैन से संबंधित सेवाओं तक पहुंचने से भी प्रतिबंधित कर दिया जाएगा. हालांकि, पैन को आधार से लिंक करने की समय सीमा में सरकार ने छूट दी है और इसकी समय सीमा को पहले भी कई बार बढ़ाया गया है. लेकिन इस बार वर्तमान समय सीमा 31 मार्च, 2023 है.
आपको बता दें कि मई 2017 में केंद्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा जारी एक अधिसूचना जारी की गई थी, जिसके अनुसार, काफी लोगों को पैन को आधार से लिंक करवाने के छूट की श्रेणी में रखा गया था. अधिसूचना में यह कहा गया था कि इस श्रेणी में आने वाले लोग पैन को आधार से लिंक ना भी करें तो उन्हें कोई समस्या नहीं होगी और ना ही जुर्माने के तौर पर 10,000 रुपये का अर्थदंड देना होगा.
इन लोगों को नहीं होगी पैन लिंक करवाने की जरूरत
इस अधिसूचना के मुताबिक, असम, मेघालय और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में रहने वाले लोगों के लिए लिंक करना अनिवार्य नहीं है. वहीं आयकर अधिनियम, 1961 के अनुसार एक अनिवासी के लिए पैनकार्ड को आधार से जोड़ना अनिवार्य नहीं. इसके अलावा पिछले वर्ष के दौरान किसी भी समय अस्सी वर्ष या उससे अधिक की आयु पार कर चुके लोगों के लिए भी यह नियम जरूरी नहीं. साथ ही अगर कोई व्यक्ति भारत का नागरिक नहीं है तब भी उसे पैनकार्ड को आधार से लिंक करवाने जरूरत नहीं है.
जानें कैसे करें पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक
यदि आपका पैन और आधार लिंक नहीं हैं, तो आप उन्हें SMS या ऑनलाइन के माध्यम से लिंक करवा सकते हैं. SMS के माध्यम से पैन को आधार से लिंक करने के लिए, आप अपने पंजीकृत फोन नंबर से 567678 या 56161 पर SMS भेजें. इसके अलावा आप आयकर पोर्टल पर जाकर और लागू विलंब शुल्क या 1000 रुपये का भुगतान करके भी पैन को आधार से ऑनलाइन लिंक करवा सकते हैं. इसके साथ ही आप भारत के आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर incometaxindiaefiling.gov.in जाकर भी अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं.
Read also: Delhi Liquor Scam: जेल में ही गुजरेगी मनीष सिसोदिया की होली, जमानत पर 10 मार्च को सुनवाई