Site icon News Jungal Media

पाक में एक झटके में 59 रुपये महंगा हुआ डीजल, पेट्रोल 233 रुपये में बिक रहा

पाक सरकार अब पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स पर सब्सिडी वहन करने की स्थिति में नहीं है। सरकार ने पेट्रोल की कीमत में 24.03 रुपये की बढ़ोतरी की है। बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल की कीमत 233.89 रुपये लीटर पर पहुंच गई है।

न्यूज जंगल कानपुर डेस्क :- पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति लगातार खराब हो रही है और अब तो इसका खामियाजा जनता को बुरी तरह भुगतना पड़ रहा है। पहले से ही महंगे चल रहे पेट्रोल और डीजल के दामों में एक बार फिर से बंपर इजाफा हुआ है। एक ही झटके में डीजल के दाम 59.61 रुपये बढ़ गए हैं तो वहीं पेट्रोल की कीमत में भी 24.03 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी के बाद पाकिस्तान में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 233.89 रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गई है।

डीजल में 59.16 रुपये की बढ़ोतरी

पेट्रोल के साथ ही डीजल, किरोसीन तेल और लाइट डीजल आयल की कीमत में भी बढ़ोतरी की गई है। डीजल की कीमत में 59.16 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी के बाद डीजल की कीमत 263.31 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई है।

इमरान खान ने कर दी इकॉनमी तबाह: शहबाज सरकार

पाकिस्तान के पेट्रोलियम राज्य मंत्री मुसद्दक मलिक ने डीजल और पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के लिए पिछली सरकार की नीतियों की आलोचना की। उन्होंने कहा कि इमरान सरकार ने पाकिस्तान की इकॉनमी को तबाह कर दिया। उन्होंने आगे कहा कि इमरान खान ने सब्सिडी देकर जानबूझकर पेट्रोल की कीमतें कम की थी और यही कारण है कि शहबाज सरकार उन फैसलों का खामियाजा भुगत रही है।

पाकिस्तान मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मई महीने में सरकार को पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स पर 120 अरब रुपये से अधिक का घाटा हुआ है जो कि नागरिक सरकार के खर्च से तीन गुना अधिक है।

ये भी पढ़ें :-UP : एंटी करप्‍शन टीम के ब‍िछाए जाल में फंस गया घूसखोर दारोगा, लखनऊ में रुपये लेते रंगेहाथ ग‍िरफ्तार

Exit mobile version