Dhirendra Shastri in Prayagraj : धीरेंद्र शास्त्री की प्रयागराज में एंट्री,सजेगा बालाजी का दरबार, दूर-दूर से पहुंचे श्रद्धालु

लोगों की मन की बात जान लेने का दावा करने और भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग उठाकर कर सुर्खियों में आए बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री दो फरवरी यानी गुरुवार को संगम नगरी प्रयागराज पहुंचे । धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री प्रयागराज के यमुनानगर के मेजा इलाके में कुंवर पट्टी गांव में शीतला महोत्सव में शिरकत करेंगे. यहां पर मां शीतला की पूजा अर्चना के साथ ही साथ बालाजी का भव्य दरबार सजाएंगे. शीतला महोत्सव में करीब 3 से 4 घंटे तक बागेश्वर बाबा मौजूद रहेंगे. दोपहर 12:00 से 3:00 तक बालाजी का दरबार लगाएंगे ।

न्यूज जंगल नेशनल डेस्क :– लोगों की मन की बात जान लेने का दावा करने और भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग उठाकर कर सुर्खियों में आए बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री दो फरवरी यानी गुरुवार को संगम नगरी प्रयागराज पहुंचे है । धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री प्रयागराज के यमुनानगर के मेजा इलाके में कुंवर पट्टी गांव में शीतला महोत्सव में शिरकत करेंगे और यहां पर मां शीतला की पूजा अर्चना के साथ ही साथ बालाजी का भव्य दरबार सजेगा शीतला महोत्सव में करीब 3 से 4 घंटे तक बागेश्वर बाबा मौजूद रहेंगे और दोपहर 12:00 से 3:00 तक बालाजी का दरबार लगाएंगे और धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में हाजरी लगाने के लिए दूर-दूर से हजारों की संख्या में भक्त पहुंचे हैं ।

इसके बाद कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री संगम की रेती पर लगे माघ मेले में आ सकते हैं और धीरेंद्र शास्त्री यहां पर आकर निर्मोही अखाड़े के महामंडलेश्वर और खाक चौक प्रबंध समिति के प्रधानमंत्री संतोष दास सतुआ बाबा के आश्रम में रुकेंगे और बागेश्वर धाम सरकार माघ मेले में आए प्रमुख संतों से मुलाकात करेंगे और इसके साथ ही गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती की त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाकर संगम की धरती से सनातन धर्म और हिंदू राष्ट्र को लेकर कोई बड़ा संदेश भी दे सकते हैं ।

संतों से लेंगे आशीर्वाद
इस दौरान धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने के मुद्दे पर संतों का समर्थन और उनसे आशीर्वाद भी लेंगे और इसके साथ ही खाक चौक के शिविर में तमाम संत महात्माओं से हिंदू राष्ट्र के मुद्दे पर चर्चा भी करेंगे और धीरेंद्र शास्त्री राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती से भेंट कर उनका भी आशीर्वाद ले सकते हैं । और वे भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किए जाने की अपनी मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए ही संतो से मुलाकात करेंगे आज

हिंदू राष्ट्र मुहीम को मिलेगा बल
गौरतलब है कि 25 जनवरी को विश्व हिंदू परिषद के शिविर में हुए संत सम्मेलन में देशभर से आए संतों ने बागेश्वर धाम सरकार का समर्थन किया था । और संत सम्मेलन में आए संतों ने भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किए जाने की उनकी बात का भी पुरजोर समर्थन किया था । और ऐसा माना जा रहा है कि धीरेंद्र शास्त्री के माघ मेले में आने और संतों से मुलाकात के बाद उनकी मुहिम को और बल मिलेगा ।

यह भी पढ़े :- Kerala Journalist Siddique Kappan : पत्रकार सिद्दीकी कप्पन 28 महीने बाद जमानत पर आए बाहर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *