Wednesday , November 29 2023
Breaking News
Home / सोशल / छठ पर श्रृद्धालुओं ने प्रदूषित यमुना में लगाई डुबकी, जानें कहां से आता है गंदा पानी

छठ पर श्रृद्धालुओं ने प्रदूषित यमुना में लगाई डुबकी, जानें कहां से आता है गंदा पानी

न्यूज़ जंगल डेस्क, कानपुर : छठ पूजा में नदी या तालाब में डुबकी लगाकर भगवान सूर्य देव को अर्घ्य देने की परंपरा के तहत इस बार दिल्ली की यमुना नदीं के प्रदूषण पर सबका ध्यान चला गया. यमुना नदी बहुत समय से पॉल्युटेड थी लेकिन छठ पूजा के मौके पर जब श्रृद्धालु वहां डुबकी लगाने पहुंचे और नदी में झाग तैरता मिला तो इस बात पर विशेष चर्चा होने लगी. जानते हैं कैसे हुई यमुना नदी इतनी मैली. कहां से मिलता है इसमें गंदा पानी.

यहां से छोड़ा जाता है गंदा पानी –

दिल्ली के वज़ीरबाद बैराज के पास गए एक जगह है जहां से हरियाणा से छोड़ा गया पानी आगे दिल्ली में जाता है. यमुना नदी का प्रदूषण सिग्नेचर ब्रिज से वज़ीरबाद बैराज तक साफ दिखता है. यहां ऊपर से यमुना में पानी के दो रंग बिलकुल साफ नजर आते हैं. बैराज से निकलता पानी साफ है लेकिन कुछ ही मीटर पर काले रंग का पानी दिखता है जो यमुना में मिल रहा ह.

ये काला गंदा पानी पास की ड्रेन से यमुना में आकर मिलता है. ये काले रंग का गंदा पानी यमुना में मिल जाता है और ये पानी आगे जाता है. यमुना नदी यहां से आगे आईटीओ होते हुए कालन्दी कुंज से होते हुए और आगे जाती है. यानी यमुना में प्रदूषण यहां मिलता है और यही पानी आगे जाता है.

नहीं ली किसी ने सुध –

दिल्ली सरकार ने अपने मौजूदा कार्यकाल में ही दिल्ली में यमुना नदी के जल को, यमुना के किसी भी स्थान से, हाथ में लेने लायक पूर्ण स्वच्छ बनाने का दावा किया था. लेकिन यमुना की ताज़ा तस्वीरें बता रही हैं कि दिल्ली में यमुना नदी की कोई सुध नहीं ली गई है. दिल्ली में यमुना नदी में कुल 40 नाले गिरते हैं, जिनमें सबसे बड़ा नाला नज़फ़गढ से आता है.

ये भी पढ़े : ‘जय भीम’ देती है संवेदना शून्य दिमाग में लाल मिर्च डाल कर जिंदा होने का सबूत

नजफ़गढ़ के सूरजपुर में बह रहे नाले के रास्ते में जमा रुकावट की सफ़ाई न होने के कारण नाला ठहर सा गया है और बदबू से पूरा इलाक़ा भरा रहता है. दिल्ली के नजफ़गढ़ के सूरजपुर इलाक़े से नहर के आकार का नाला बह रहा है जो बिना ट्रीटमेंट के ही ज्यों का त्यों यमुना नदी में मिल जाता है.  नजफ़गढ़ के नगली डेरी के पुराने बराज से यहां दो रंग का पानी अलग अलग दिख रहा है. आगे के हिस्से में पूरा काला पानी है और पीछे गंदा मटमैला.

About News jungal Media

Avatar

Check Also

पिंपल्स से हैं परेशान?तो अपनाएं घरेलू नुस्खे एक हफ्ते में दिखेगा फर्क

News jungal desk: शादी का सीजन शुरू हो गया है.ऐसे में अगर आपके चेहरे पर …

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को दी धमकी, एक्टर की सुरक्षा के लिए फिर सख्त हुई मुंबई पुलिस

News jungal desk:– बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) की जान के पीछे पड़ा है। …

जानिए Weight Loss के लिए, Walking या Jogging? कौनसा है ज्यादा फायदेमंद?

News jungal desk:– क्या आपको पता है कि पैदल चलना और योगा में से कौन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *