Monday , December 11 2023
Breaking News
Home / मौसम / कश्मीर पर घने कोहरे का साया, श्रीनगर और पहलगाम में दर्ज हुई सबसे ठंडी रात

कश्मीर पर घने कोहरे का साया, श्रीनगर और पहलगाम में दर्ज हुई सबसे ठंडी रात

न्यूज जगंल डेस्क, कानपुर : जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) की राजधानी श्रीनगर (Srinagar) और पहलगाम (Pahalgam) में शुक्रवार की रात सबसे ठंडी रात साबित हुई. इसके अलावा कश्मीर घाटी के गुलमर्ग, काजीगुंड, कोकरनाग समेत कई जगहों पर रात का पारा माइनस में दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अधिकारी ने न्यूज18 को बताया है कि आने वाले समय में कश्मीर घाटी और लद्दाख क्षेत्र में तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी.

मौसम विभाग के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, श्रीनगर में रात में पारा 0.1 डिग्री सेल्सियस रहा. पहलगाम में पारा -3.5 डिग्री सेल्सियस था. दोनों ही इलाकों में इसे अब तक की सबसे ठंडी रात कहा जा रहा है. गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान -2.0 डिग्री सेल्सियस था. मौसम विभाग के अनुसार, यह आंकड़ा सामान्य से -1.7 डिग्री नीचे था. काजीगुंड में न्यूनतम तापमान -1.0 डिग्री सेल्सियस था. इलाके में यह तापमान सामान्य से -2.3 डिग्री नीचे था.

कोकरनाग में सामान्य से 1.9 डिग्री नीचे गिरकर न्यूनतम तापमान 0.4 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा में भी मौसम की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई. यहां पारा -1.1 डिग्री सेल्सियस रहा. लेह, करगिल और द्रास में भी पारा माइनस में रहा. लेह में तापमान -7.1 डिग्री सेल्सियस, तो करगिल में 3.2 डिग्री सेल्सियस रहा. दुनिया की दूसरी सबसे ठंडी जगह द्रास का पारा -12.7 डिग्री सेल्सियस रहा.

ये भी पढ़े : दक्षिण कोलकाता में एक महिला पत्रकार के साथ बदसलूकी, दोस्त पर भी हुआ हमला

उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा में भी मौसम की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई. शहर का पारा -1.1 डिग्री सेल्सियस रहा. न्यूज18 से बातचीत में श्रनीगर स्थित मौसम विभाग कार्यालय के प्रभारी डॉक्टर मुख्तार अहमद ने कहा कि जम्मू और कश्मीर और लद्दाख में 19 नवंबर तक मौसम शुष्क रहेगा. इसके अलावा दल झील और होकरसर समेत कश्मीर के कई इलाकों में कोहरा छाया रहा.

About News jungal Media

Avatar

Check Also

उत्पन्ना एकादशी के दिन करें शंख की पूजा,विपत्तियां होगी दूर!

News jungal desk : हिंदू धर्म में एकादशी Ekadashi की तिथि बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती …

मूंगफली नाश्ते में खाने से दिनभर रहेंगे तरोताजा, बालों के लिए भी है लाभकारी

 News jungal desk: सर्दियों के मौसम में लोगों को ड्राई फ्रूट्स Dry Fruits खाना ज्यादा …

सर्दियों के मौसम में सेहत को रखें खास ख्याल ? खान-पान में क्या लें? जानें

News jungal desk: सर्दियों में मौसम का बदल नेचर बदल जाता है । रातें लंबी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *