Delhi Crime: लिव इन पार्टनर की हत्या का एक और मामला, प्रेमी ने प्रेमिका को आग लगाकर मारा

Delhi Crime: दिल्ली में एक और महिला की हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि अमन विहार में रहने वाली 28 साल की महिला के लिव इन पार्टनर ने ही उसे आग लगाकर उसकी हत्या कर दी।

Delhi Crime: दिल्ली में एक और महिला की हत्या की सनसनीखेज का एक और मामला सामने आया है। आरोप है कि अमन विहार में रहने वाली 28 साल की महिला के लिव-इन पार्टनर ने ही उसे आग लगाई और उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने महिला के परिवार के सदस्यों के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और पुलिस पूछताछ में जुट गई है।

ड्रग्स को लेकर लिव इन पार्टनर के साथ महिला पार्टनर से हुआ था विवाद

जानकारी के मुताबिक, आरोपी अपनी लिव इन पार्टनर के साथ उत्तर पश्चिमी दिल्ली के अमन विहार में रहती थी। दोनों के बीच ड्रग्स सेवन को लेकर विवाद हुआ था। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने अपनी लिव-इन पार्टनर को आग लगा दी, जिसमें महिला की जान चली गई। मृतका की पहचान उत्तर पश्चिमी दिल्ली के बलबीर विहार निवासी के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि महिला एक फुटवियर फैक्ट्री में कार्यरत थी। प्राथमिक जांच के अनुसार, महिला अपने पति को छोड़कर पिछले छह साल से आरोपी मोहित के साथ लिव इन रिलेशन में थी। महिला के दो बच्चे भी हैं। पहला बच्चा उसके पहले पति से जबकि दूसरा बच्चा लिव इन पार्टनर मोहित से है।

मृतका के परिजनों ने बताई ये कहानी

शिकायत में आरोप लगाया गया है कि 10 फरवरी की रात मोहित अपने दोस्तों के पास गया था। तभी मोहित की लिव इन पार्टनर वहां पहुंच गई और उसने मोहित को ड्रग्स लेते देख लिया। इसके बाद दोनों के बीच काफी बहस हुई। बात इतनी बढ़ गई कि आरोपी ने अपनी लिव इन पार्टनर पर तारपीन का तेल डालकर आग लगा दी, जिससे महिला की मौत हो गई।

घटना के बाद पड़ोसियों की मदद से महिला को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस के मुताबिक, महिला की हालत बुरी तरह जलने से काफी गंभीर होने के कारण वो बयान दर्ज कराने में असमर्थ थी। इलाज के दौरान सोमवार को महिला ने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने कहा कि उसके परिवार के सदस्यों के बयानों के आधार पर अमन विहार पुलिस स्टेशन में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि मोहित को हिरासत में ले लिया गया है और मामले में आगे की जांच की जा रही है।

Read also: सुप्रीम कोर्ट : नाबालिग बच्चे के डीएनए परीक्षण को करने के लिए शॉर्टकट के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *