Wednesday , November 29 2023
Breaking News
Home / टेली मसाला / MP सरकार की आपत्ति पर डाबर ने हटाया समलैंगिक जोड़े का करवाचौथ विज्ञापन

MP सरकार की आपत्ति पर डाबर ने हटाया समलैंगिक जोड़े का करवाचौथ विज्ञापन

न्यूज जगंल डेस्क, कानपुर : डाबर कंपनी (Dabur) ने हाल ही में फेम ब्लीच का एक विज्ञापन (Karva Chauth Advertisement) जारी किया था. सोशल मीडिया पर इस विज्ञापन की काफी आलोचना हुई. साथ ही मध्‍य प्रदेश सरकार (MP Government) की ओर से भी इसकी शिकायत की गई थी. इसके बाद कंपनी ने अपना यह विज्ञापन हटा लिया है.

डाबर के इस विज्ञापन में एक समलैंगिक महिला जोड़े को अपना पहला ‘करवा चौथ’ मनाने के लिए तैयार होते दिखाया गया था. इस विज्ञापन के जारी होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने इसकी काफी आलोचना की थी. इस विज्ञापन पर लोगों ने हिंदू भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया था. इस विज्ञापन को हटाने का असल कारण इसकी आलोचना थी. इस विज्ञापन में करवाचौथ मना रही दो महिलाओं को दिखाया गया था.

डाबर कंपनी के विज्ञापन हटाने के पीछे एक कारण मध्‍य प्रदेश सरकार में गृह मंत्री नरोत्‍तम मिश्रा की ओर से सोमवार को पुलिस को दिए गए निर्देश को भी माना जा रहा है. नरोत्‍तम मिश्रा ने पुलिस को निर्देश दिया था कि वो डाबर इंडिया तक यह संदेश पहुंचाएं कि वो इस विज्ञापन को हटा लें. उन्‍होंने यह भी कहा था कि अगर इस विज्ञापन को वापस नहीं लिया जाता है तो कानूनी कदम भी उठाए जाएं.

नरोत्‍तम मिश्रा ने कहा था, ‘मैं इसे गंभीर मसला मानता हूं. ऐसा इसलिए भी अधिक है क्‍योंकि इस तरह के विज्ञापन अधिकांश हिंदू त्‍योहारों पर ही आधारित होते हैं. विज्ञापन में दिखाया गया है कि दो समलैंगिक महिला एक दूसरे को छलनी से देखकर करवाचौथ मना रही हैं. अब भविष्‍य में वह दिखाएंगे कि दो पुरुष शादी के फेरे ले रहे हैं.’

इन सभी आपत्तियों के बाद डाबर इंडिया ने विज्ञापन हटा लिया और अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक संदेश शेयर किया. इस संदेश में कहा गया है, ‘फेम के करवाचौथ कैंपेन को सभी सोशल मीडिया हैंडल से हटा लिया गया है.

ये भी पढ़े : सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को घटना के गवाहों को सुरक्षा देने का दिया निर्देश

हम भूल से लोगों की भावनाएं आहत होने के लिए सभी से माफी मांगते हैं. इस विज्ञापन की आलोचना करने वाले सोशल मीडिया यूजर्स ने डाबर इंडिया के इस कदम को सराहा है. लेकिन कई ऐसे भी लोग हैं, जो इस विज्ञापन का समर्थन कर रहे हैं.

About News jungal Media

Avatar

Check Also

कोलकाता में आज भाजपा की रैली में शामिल होंगे गृहमंत्री अमित शाह, डॉ. सुकांत मजूमदार ने दी जानकारी…

सुकांत ने कहा, बंगाल अब बदल चुका है। बंगाल के लोग बदलने लगे हैं। अब …

यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन, सुरेश खन्ना पेश करेंगे बजट

News jungal desk: उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र winter session का आज दूसरा दिन …

coffee with karan में काजोल और रानी मुखर्जी ने खोली फिल्ममेकर करण जौहर की पोल….

 News jungal desk:– इन दिनों फिल्ममेकर करण जौहर (Filmmaker Karan Johar) का coffee with karan …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *