Site icon News Jungal Media

सीएसए ने कानपुर मेट्रो को जमीन देने से किया इनकार

News Jungal Desk : kanpur .चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) ने उप्र मेट्रो रेल कार्पोरेशन को जमीन देने से मना कर दिया है। विवि कुलपति डॉ. डीआर सिंह ने प्रबंध मंडल की बैठक में जमीन देने से मना करने के बाद शासन को पत्र लिखकर जानकारी दी है।

मेट्रो ने विवि प्रशासन से कुल 14 हेक्टेअर स्थाई रूप से और 3.98 हेक्टेअर जमीन अस्थाई रूप से मांगी थी।

विवि की प्रबंध मंडल की बैठक में मेट्रो रेल कार्पोरेशन को जमीन दिए जाने के प्रस्ताव पर मंथन हुआ। बैठक में विधायक अमिताभ बाजपेई समेत सभी सदस्यों ने इस प्रस्ताव पर आपत्ति जताई। कहा, विवि की जमीन को मेट्रो को क्यों दिया जाए। अगर जमीन दी जानी जरूरी है तो सरकार इसके बदले में विवि को दूसरी जगह जमीन उपलब्ध कराएं या फिर इस जमीन का मुआवजा दिया जाए। प्रबंध मंडल के इस फैसले के बाद विवि की ओर से शासन को पत्र लिखकर जानकारी दी गई है। फिलहाल विवि ने मेट्रो को जमीन देने से मना कर दिया है।

Exit mobile version