Monday , December 11 2023
Breaking News
Home / हेल्थ / उत्तर भारत के इस राज्य में बढ़ रहे कोरोना के केस , रिकवरी से दोगुना केस आए

उत्तर भारत के इस राज्य में बढ़ रहे कोरोना के केस , रिकवरी से दोगुना केस आए

न्यूज जंगल डेस्क। कानपुर। खतरनाक कोरोना वायरस से जंग जारी है। पिछले कुछ महीनों में कोरोना के केस कम हुए हैं लेकिन अब उत्तर भारत के एक राज्य ने कोरोना को लेकर चिंता बढ़ा दी है। इस राज्य में कोरोना वायरस के केस बढ़े हैं। हम बात कर रहे हैं हिमाचल प्रदेश की। हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 154 नये मामले आये तथा इस दौरान 71 मरीज स्वस्थ हुये जबकि पांच ने दम तोड़ दिया। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुये बताया कि कांगड़ा और हमीरपुर जिलों में दो-दो तथा मंडी में एक मौत हुई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना से हुई मौतों की संख्या 3773 हो गई है। जाहिर है यहां रिकवरी से दोगुने कोरोना केस मिले हैं।

राज्य में कोरोना से कांगड़ा जिले में 1145, शिमला 643, बिलासपुर 85, चम्बा 160, हमीरपुर 292, कन्निौर 38, कुल्लू 158, लाहौल स्पीति 18, मंडी 453, सिरमौर 211, सोलन 314 और उना में 256 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में कोरोना के बिलासपुर जिले से 11, चम्बा चार, हमीरपुर 26, कांगड़ा 58, कन्निौर एक, कुल्लू दो, मंडी दस, शिमला 11, सोलन 12 और ऊना से 19 नये मामले आए जिससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 225319 हो गई है। इनमें से 1161 मामले सक्रिय हैं और 220368 लोगों ने इस महामारी को मात दे दी है।

हरियाणा में कोरोना संक्रमण के आज 13 नये मामले आये जिससे इस महामारी से पीड़ितों की कुल संख्या 771368 हो गई है। इनमें 471350 पुरूष, 300001 महिलाएं और 17 ट्रांडजेंडर है। इनमें से 761200 ठीक हो चुके हैं तथा सक्रिय मामले 95 हैं। राज्य में कोरोना से किसी मौत का समाचार नहीं है। अलबत्ता इस महामारी ने अब तक 10050 लोगों की जान ले ली है। राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कोरोना की स्थिति को लेकर यहां जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। राज्य में कुल कोरोना संक्रमण दर 5.86 प्रतिशत, रिकवरी दर 98.68 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.30 प्रतिशत है। राज्य के सभी 22 जिलों में कोरोना संक्रमण के मामलों में अब राहत की स्थिति है। राज्य के अधिकतर जिले कोरोना मुक्त हो चुके हैं। 

ये भी देखें – महाराष्‍ट्र में यहाँ जिन लोगों ने नहीं लगवाई है कोरोना वैक्‍सीन, उन्‍हें नहीं मिलेगा पेट्रोल-राशन

गुरूग्राम जिले में कोरोना के आज नौ, पानीपत एक और पंचकूला में कोरोना के तीन मामले आये। राज्य के फरीदाबाद, हिसार, सोनीपत, करनाल, अम्बाला, सिरसा, रोहतक, यमुनानगर, भिवानी, कुरूक्षेत्र, महेंद्रगढ़, जींद, रेवाड़ी, झज्जर, फतेहाबाद, कैथल, पलवल, चरखी दादरी और नूंह जिलों में कोरोना का आज कोई मामला नहीं आया। राज्य में कोरोना से अब तक 10050 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में कोरोना से किसी मौत की सूचना नहीं है। राज्य में अब तक 26486340 लोगों का कोविड टीकाकरण किया जा चुका है।

पंजाब में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 36 नए मामले सामने आए, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,02,616 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में इसकी जानकारी दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, लुधियाना में मंगलवार को कोविड-19 के एक मरीज की मौत के बाद प्रदेश में इस वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 16,566 हो गई।
     
बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में 33 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं जिसके बाद संक्रमणमुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,85,821 हो गयी है। पंजाब में महामारी के फिलहाल 229 मरीज उपचाराधीन हैं।वहीं, चंडीगढ़ में मंगलवार को संक्रमण के पांच नए मामले सामने आए जिसके साथ ही अब तक 65,371 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। शहर में अब तक 64,525 मरीज ठीक हो चुके हैं। चंडीगढ़ में अब तक इस घातक वायरस के कारण 820 लोगों की मौत हो चुकी है।

About News jungal Media

Avatar

Check Also

मूंगफली नाश्ते में खाने से दिनभर रहेंगे तरोताजा, बालों के लिए भी है लाभकारी

 News jungal desk: सर्दियों के मौसम में लोगों को ड्राई फ्रूट्स Dry Fruits खाना ज्यादा …

सर्दियों के मौसम में सेहत को रखें खास ख्याल ? खान-पान में क्या लें? जानें

News jungal desk: सर्दियों में मौसम का बदल नेचर बदल जाता है । रातें लंबी …

Health tips : झड़ते बालों से हैं परेशान तो करें ये योगासन, मिलेगा लाभ

सफेद और झड़ते बालों से हैं परेशान तो करें ये योगासन, होगा 100 प्रतिशत मिलेगा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *