Thursday , November 30 2023
Breaking News
Home / राजनीती / कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक, पंजाब समेत 5 राज्यों में होने वाले चुनाव को लेकर चर्चा

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक, पंजाब समेत 5 राज्यों में होने वाले चुनाव को लेकर चर्चा

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक

न्यूज जगंल डेस्क, कानपुर : CWC Meeting: दिल्ली में AICC दफ़्तर में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक शुरू हो गई है. बैठक में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी मौज़ूद हैं.  इस बैठक में लखीमपुर हिंसा, पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और पार्टी के नए अध्यक्ष के चुनाव को लेकर चर्चा होगी.

अभी हाल ही में गुलाम नबी आजाद ने सोनिया को चिट्ठी लिखकर बैठक बुलाने की मांग की थी, इससे पहले बागी गुट यानी G-23 ने सिद्धू के इस्तीफे के बाद पार्टी नेतृत्व पर सवाल उठाए थे.
इन सबके बीच ये बैठक अहम मानी जा रही है.

किन किन मुद्दों पर होगी बात?

कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि कार्यसमिति की बैठक में लखीमपुर खीरी, किसानों के मसले और बाकी मुद्दों पर मोदी और योगी सरकार को घेरने के अलावा नए अध्यक्ष और संगठन के चुनावों पर कार्यक्रम तय हो जाएगा और चुनाव समिति को चुनाव तय समय पर कराने के निर्देश भी दे दिये जाएंगे, मगर आने वाले पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों को देखते हुए संभव है कि संगठन के चुनाव अगले साल विधानसभा चुनावों के बाद कराए जाएं.

माना जा रहा है कि सीडब्ल्यूसी की इस बैठक में कांग्रेस के नये अध्यक्ष के चुनाव को लेकर किसी तारीख या रूपरेखा को पार्टी नेतृत्व द्वारा अंतिम रूप दिया जा सकता है.

पार्टी ने 22 जनवरी को सीडब्ल्यूसी की अपनी बैठक में यह फैसला किया था कि कांग्रेस में जून 2021 तक निर्वाचित अध्यक्ष होगा, लेकिन कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के चलते 10 मई की सीडब्ल्यूसी बैठक में इसे टाल दिया गया था.

सीडब्ल्यूसी की बैठक ऐसे समय हो रही है जब सुष्मिता देव, जितिन प्रसाद, लुईजिन्हो फालेरियो और कई अन्य नेता पिछले कुछ महीनों में कांग्रेस छोड़कर दूसरे दलों में शामिल हुए हैं.

ये भी पढ़े : आर्यन खान के कारण इस महिला का बुरा हाल, जानें शाहरुख खान के साथ कनेक्शन

किन मुद्दों पर कांग्रेस की बैठक?

  • लखीमपुर हिंसा पर घेराबंदी
  • 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव
  • पार्टी के नए अध्यक्ष का चुनाव

आज कहां खड़ी है कांग्रेस?

  • 6 राज्यों में सरकार
  • 3 राज्यों में कांग्रेस के सीएम
  • 3 राज्यों में गठबंधन सरकार
  • 6 राज्यों में कोई विधायक नहीं
  • 2 बार से केंद्र की सत्ता से बाहर
  • 52 लोकसभा सांसद
  • 34 राज्यसभा सांसद
  • 763 विधायक
  • 2019 से स्थायी अध्यक्ष नहीं

कांग्रेस में कलह

  • पंजाब- नवजोत सिद्धू Vs कैप्टन अमरिंदर
  • राजस्थान- अशोक गहलोत Vs सचिन पायलट
  • छत्तीसगढ़- भूपेश बघेल Vs टीएस सिंहदेव

About News jungal Media

Avatar

Check Also

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को दी धमकी, एक्टर की सुरक्षा के लिए फिर सख्त हुई मुंबई पुलिस

News jungal desk:– बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) की जान के पीछे पड़ा है। …

कोलकाता में आज भाजपा की रैली में शामिल होंगे गृहमंत्री अमित शाह, डॉ. सुकांत मजूमदार ने दी जानकारी…

सुकांत ने कहा, बंगाल अब बदल चुका है। बंगाल के लोग बदलने लगे हैं। अब …

यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन, सुरेश खन्ना पेश करेंगे बजट

News jungal desk: उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र winter session का आज दूसरा दिन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *