Wednesday , November 29 2023
Breaking News
Home / नेशनल-इंटरनेशनल / बंगाल बॉर्डर पर गौ तस्करी की कोशिश कर रहे 2 बंग्लादेशियों को BSF ने मार गिराया

बंगाल बॉर्डर पर गौ तस्करी की कोशिश कर रहे 2 बंग्लादेशियों को BSF ने मार गिराया

न्यूज जंगल डेस्क। कानपुरपश्चिम बंगाल के कूचबिहार में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शुक्रवार को की गई गोलीबारी में दो बांग्लादेशियों की मौत हो गई। बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल का एक जवान भी घायल हो गया और उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रवक्ता ने कहा कि यह घटना तड़के करीब तीन बजे हुई जब बांग्लादेश की ओर से कुछ बदमाश भारतीय क्षेत्र में घुस आए और बांस की ब्रैकट लगाकर मवेशियों की तस्करी करने की कोशिश की।

उन्होंने कहा कि भारत-बांग्लादेश सीमा बाड़ के आगे सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने उन्हें वापस जाने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया।

ये भी देखें – यात्रियों की सुविधा को देखते हुए 2 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का लिया फैसला

प्रवक्ता ने कहा, “बीएसएफ के जवानों ने बदमाशों को रोकने के लिए गैर-घातक गोला-बारूद का इस्तेमाल किया, लेकिन उन्होंने सैनिकों पर लोहे की डह और लाठियों से हमला किया। खतरे को भांपते हुए, बीएसएफ पार्टी ने बदमाशों की ओर हवा में गोलियां चलाईं।”

प्रवक्ता ने कहा, “बाद में तलाशी के दौरान सीमा पर बाड़ और अंतरराष्ट्रीय सीमा के बीच दो अज्ञात बदमाशों के शव मिले।”

About News jungal Media

Avatar

Check Also

बिहार में जन्माष्टमी, रामनवमी पर अवकाश खत्म, मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में अब शुक्रवार को छुट्टी

बिहार में छुट्टियों का कैलेंडर-2024 जारी कर दिया गया है । बिहार सरकार द्वारा अवकाश …

उत्तरकाशी सुरंग के ताजा अपडेट,सुरंग में कैसे खुदाई कर रहे रैट माइनर्स? सामने आया Video, बस 5-6 मीटर की बची है दूरी

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को बचाने के लिए अंदर …

AI की मदद से दुनिया की पहली ‘वैदिक सिटी’ बनेगी अयोध्या, टेक्नोलॉजी कंपनी के साथ फाइनल हो गई डील

राम मंदिर के निर्माण करने के साथ-साथ अयोध्या का कायाकल्प किया जा रहा है. अयोध्या …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *