


न्यूज जंगल डेस्क। कानपुर। पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शुक्रवार को की गई गोलीबारी में दो बांग्लादेशियों की मौत हो गई। बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल का एक जवान भी घायल हो गया और उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रवक्ता ने कहा कि यह घटना तड़के करीब तीन बजे हुई जब बांग्लादेश की ओर से कुछ बदमाश भारतीय क्षेत्र में घुस आए और बांस की ब्रैकट लगाकर मवेशियों की तस्करी करने की कोशिश की।
उन्होंने कहा कि भारत-बांग्लादेश सीमा बाड़ के आगे सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने उन्हें वापस जाने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया।
ये भी देखें – यात्रियों की सुविधा को देखते हुए 2 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का लिया फैसला
प्रवक्ता ने कहा, “बीएसएफ के जवानों ने बदमाशों को रोकने के लिए गैर-घातक गोला-बारूद का इस्तेमाल किया, लेकिन उन्होंने सैनिकों पर लोहे की डह और लाठियों से हमला किया। खतरे को भांपते हुए, बीएसएफ पार्टी ने बदमाशों की ओर हवा में गोलियां चलाईं।”
प्रवक्ता ने कहा, “बाद में तलाशी के दौरान सीमा पर बाड़ और अंतरराष्ट्रीय सीमा के बीच दो अज्ञात बदमाशों के शव मिले।”