Site icon News Jungal Media

बर्थडे स्पेशल : जाने कौन है राकेश झुनझुनवाला ? जिन्हे खुद PM मोदी करते है प्रणाम !

शेयर बाजार के किंग कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला का जन्म 15 जुलाई को वर्ष 1960 में हुआ था। राकेश झुनझुनवाला पेशे से एक चार्टर्ड अकाउंटेंट है। उनकी ‘रेअर इंटरप्राइजेज’ नामक एक कंपनी है जिसका पोर्टफोलियो प्रबंधन वह खुद करते है। राकेश झुनझुनवाला ने ‘अकासा एयरलाइन्स’ नाम की कंपनी और है।

अपने जीवनकाल में 5 हज़ार रूपए से शुरू कर 43.39 करोड़ रूपए का सफर तय करने वाले राकेश झुनझुनवाला आज 62 वर्ष के हो गए है। राकेश ने साल 1985 में शेयर मार्किट में अपना कारोबार शुरू किया था। उन्होंने 1986 में पहली बार 5000 का मुनाफा कमाया था। राकेश ने मात्र 43 रूपए के भाव से टाटा टी के करीब 5000 शेयर ख़रीदे थे। इसके बाद उन्होंने 3 माह बाद अपने शेयर 143 रूपए के भाव बेचे , जिससे उन्हें करीब 3 % का मुनाफा हुआ। राकेश की अकासा एयरलाइन लो कॉस्ट एयरलाइन है।
राकेश झुनझुनवाला के बारे में कुछ अनसुने तथ्य:

यह भी पढ़े :- पोस्टर को लेकर विवादों में आई डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR

Exit mobile version