Thursday , November 30 2023
Breaking News
Home / क्राइम / राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा में बड़ी चूक, कार सवार कपल ने की घुसने की कोशिश

राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा में बड़ी चूक, कार सवार कपल ने की घुसने की कोशिश

न्यूज जगंल डेस्क, कानपुर : राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा में दो दिन पहले चूक की खबर सामने आ रही है। राजधानी दिल्ली में राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों के उस वक्त हाथ-पैर फूल गए, जब एक कपल ने वहां अपने कार से घुसने की कोशिश की। ऐसे में दिल्ली के वीवीआईपी इलाकों में शुमार भवन की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश का बड़ा मामला सामने आया है, जिसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने दोनों लोगों को धर दबोचा लिया, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

घटना दो दिन पहले रात की बताई जा रही है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने बताया कि राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा में सेंध लगाने के बाद एक दंपति को गिरफ्तार किया गया है। घटना दो दिन पहले की है, जब दंपति ने राष्ट्रपति भवन के एक एंट्री गेट से घुसने की कोशिश की थी

ये भी पढ़े : बनारस में अस्सी घाट के रंग, 74 साल के बुजुर्ग भी करते हैं युवाओ के साथ स्केटिंग

जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस ने सोमवार रात भवन परिसर में कथित तौर पर अपनी कार में घुसने का प्रयास करने वाले एक कपल को गिरफ्तार किया है। कार के अंदर एक लड़का और एक लड़की सवार थे।

दिल्ली पुलिस के सूत्रों के अनुसार दंपति देर रात भवन में दाखिल हुए थे और वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया। केंद्रीय एजेंसियों और दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीम ने उनसे पूछताछ की। मामले की जांच की जा रही है। हालांकि अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है कि दोनों लोग गलती से या फिर जानबूझकर राष्ट्रपति भवन में दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे।

About News jungal Media

Avatar

Check Also

Nainital Accident: गलत दिशा से आ रही पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की मौत, आरोपी गिरफ्तार…

नैनीताल के पहाड़पानी बैंड में बुधवार सुबह एक पिकअप और बाइक की टक्कर में बाइक …

Cyclone Michaung : आ रहा है ‘माइचौंग’ तूफान! बंगाल की खाड़ी से आएगी तबाही

 कम दबाव का क्षेत्र, जो दक्षिण अंडमान सागर और निकटवर्ती मलक्का जलडमरूमध्य पर बना था, …

Animal; सिर्फ Adult ही देख पाएंगे फिल्म, सेंसर बोर्ड ने लगाई रोक, इंटीमेट सीन्स पर चलाई कैंची

News jungal desk:– बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *