Site icon News Jungal Media

नकली खोया बनाने वाली बड़ी फैक्ट्री का हुआ भांडाफोड़

न्यूज जगंल डेस्क: कानपुर कानपुर के महाराजपुर में गुरुवार शाम नकली खोया बनाने की बड़ी फैक्ट्री पकड़ी गई। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापा मारकर 900 किलो नकली खोया जब्त किया। दीपावली के लिए यह खोया तैयार किया जा रहा था। सैंपल लेकर खोया बनाने वाले माल को सीज कर दिया गया है। अफसरों ने तैयार नकली खोया नष्ट कर दिया है।

मिल्क पाउडर और रिफाइंड ऑयल से बनाते थे
विभाग के अधिकारी विजय प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि यह खोया मिल्क पाउडर, चीनी और रिफाइंड ऑयल से तैयार किया जाता था। मौके से खोया के 6, चीनी का 1, वनस्पति का 1, मिल्क पाउडर का 1 और रिफाइंड सोयाबीन आयल का 1 नमूना लिया जांच के लिए उठाया गया है। कुल 3 लाख 62 हजार रुपए का माल सीज किया गया है।

बाजार में बेच चुके हैं कई क्विंटल माल फैक्ट्री में छापा पड़ते ही यहां काम करे कारीगर भाग गए। हालांकि छापेमारी से पहले कई क्विंटल नकली खोया बाजार में खपाया जा चुका है। एक घर के अंदर फैक्ट्री चलाई जा रही थी। अधिकारी ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद नकली खोया बनाने वालों पर खाद्य सुरक्षा अधिनियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी। एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी।

ये भी देखे: आज फिर होगी सुप्रीम कोर्ट में पटाखों के प्रतिबंध मामले में सुनवाई

ये माल सीज किया गया

Exit mobile version