Sunday , December 10 2023
Breaking News
Home / बॉलीवुड / राजकुमार राव और पत्रलेखा की शादी का खूबसूरत इनविटेशन कार्ड वायरल

राजकुमार राव और पत्रलेखा की शादी का खूबसूरत इनविटेशन कार्ड वायरल

न्यूज जगंल डेस्क, कानपुर : बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव और एक्ट्रेस पत्रलेखा कुछ घंटों बाद शादी के बंधन में बंध जाएंगे. दोनों की शादी की सारी रस्में चंडीगढ़ में निभाई जा रही हैं. हाल ही में उनकी सगाई सेरेमनी का वीडियो भी सामने आया था जिसमें उन्होंने अपने घुटनों पर बैठकर पत्रलेखा को सबके सामने शादी के लिए प्रपोज किया था, अब उनकी शादी का इनविटेशन कार्ड भी सामने आ गया है. जिसके बाद साफ हो गया है कि राजकुमार और पत्रलेखा 15 नवबंर को शादी के सात फेरे लेंगे.

शादी का निमंत्रण पत्र आया सामने

राजकुमार राव और पत्रलेखा ने अपनी शादी को मीडिया से दूर रखा है. लेकिन अब उनकी शादी का इनविटेशन कार्ड वायरल हो रहा है जो उनके फैन क्लब की ओर से शेयर किया गया है. इस कार्ड में साफ देखा जा सकता है कि राजकुमार राव सोमवार यानी 15 नवंबर को पत्रलेखा के साथ शादी करेंगे. कार्ड में शादी के वेन्यू का भी जिक्र हैं जिसमें चंडीगढ़ के आलीशान होटल ओबेरॉय सुखविलास का नाम लिखा हुआ है. शादी की रस्में तीन दिन से निभाई जा रही हैं, शुक्रवार को दोनों ने एक दूसरे से रिंग एक्सचेंज कर सगाई की थी जिसका वीडियो भी शेयर किया था. सगाई के फंक्शन में बॉलीवुड की कई नामी हस्तियां पहुंची थी, जिनमें कॉरियोग्राफर फराह खान, एक्ट्रेस हुमा कुरैशी जैसे नाम थे. 

कई सालों से एक दूसरे को कर रहे थे डेट

राजकुमार राव और पत्रलेखा की लवस्टोरी भी बेहद दिलचस्प हैं. उन्होंने पत्रलेखा को पहली बार एक विज्ञापन में देखा था, तभी से वो उनसे मिलना चाहते थे. जिसके बाद दोनों की पहली बार मुलाकात फिल्म सिटीलाइट के दौरान हुई. जिसके बाद दोनों दोस्ती हुई और फिर ये दोस्ती प्यार में बदल गई. राजकुमार और पत्रलेखा एक दूसरे के 2010 से ही डेट कर रहे हैं, जिसके बाद दोनों ने शादी का फैसला किया. दोनों अक्सर साथ छुट्टियां मनाने भी जाते रहे हैं.

ये भी पढ़े : Alia Bhatt की फिल्म Gangubai Kathiawadi की रिलीज डेट टली, जाने नई डेट

About News jungal Media

Avatar

Check Also

पाक‍िस्‍तान : नमाज के ल‍िए मज‍िस्‍द में आतंक‍ियों की एंट्री हुई बैन,क्‍यों ल‍िया गया यह अजीब फैसला?

आतंकवादी संगठनों ने अपने प्रमुख आतंकवादियों से कहा है कि अगले निर्देश तक वह किसी …

Arshad Warsi: अरशद वारसी ने फिल्म एनिमल कि जमकर की तारीफ, रणबीर कपूर के लिए कही ये बातें…

अरशद ने फिल्म की तारीफ करते हुए इसे ”मास्टरपीस’ भी बताया है। इसके साथ ही …

जानिए कब आएगी ‘War 2’ की रिलीज डेट, सामने आये ऋतिक रोशन के कुछ दमदार एक्शन…

News jungal desk:– बॉलीवुड फैंस के लिए एक गुड न्यूज़ है। अब एक अपकमिंग एक्शन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *