Site icon News Jungal Media

9वें NTPC Jr. नेशनल तीरंदाजी चैंपियनशिप में दो गोल्ड मेडल जीतकर अपूर्व वशिष्ठ ने रचा इतिहास

39 वें एनटीपीसी सब जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता नीमराना अलवर राजस्थान में दिनांक 15 व 16 अप्रैल को आयोजित की गई।

न्यूज जंगल नेटवर्क, कानपुर : 39 वें एनटीपीसी सब जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता नीमराना अलवर राजस्थान में दिनांक 15 व 16 अप्रैल को आयोजित की गई। जिसमें उत्तर प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले यूथ आर्चरी एकेडमी किदवई नगर के तीरंदाज बर्रा-2 के रहने वाले अपूर्व वशिष्ठ ने इंडियन राउंड वर्ग में हरियाणा को ओलंपिक हैन्ड प्रतिस्पर्धा में मणिपुर को हरा कर दो गोल्ड मेडल जीतकर अपने कानपुर शहर ही नहीं अपितु उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया है ।

अपूर्व वशिष्ठ की सफलता से शहर के सभी तीरंदाजों को उनसे सीख वा प्रेरणा मिलेगी ।इससे पूर्व अपूर्व वशिष्ठ ने कई मेडल जिला व प्रदेश स्तर में भी जीते हैं अपूर्व के पिता विशाखा वशिष्ठ व माता अंजू वशिष्ठ प्राइवेट टीचर हैं ।अपूर्व एस यू मेमोरियल हायर सेकेंडरी स्कूल श्याम नगर का छात्र है।

ये भी पढ़ें : स्वच्छ भारत अभियान पर बोले PM – ‘देश स्वच्छता के क्षेत्र में लिख रहा है रोज नई गाथाएं’

यूथ आर्चरी अकैडमी किदवई नगर कानपुर के कोच संदीप कुमार पासवान, सोमेंद्र शर्मा की देखरेख में अपूर्व वशिष्ठ ने तीरंदाजी का प्रशिक्षण पाकर दो गोल्ड मेडल जीतने पर जिला तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष श्रेयांश कपूर, उपाध्यक्ष यासिर इब्राहिम, महासचिव राजा भरत अवस्थी, संयुक्त सचिव अविनाश दीक्षित ,मोहम्मद सैयद अतहर व शैलेश कुमार आदि ने अपूर्व को कानपुर का गौरव बताते हुए बहुत-बहुत बधाई दी

Exit mobile version