Amul Milk Price: अमूल दूध के नए रेट में बड़ा झोल। जानें क्या है पूरा मामला-

Amul Milk Price Hike News: आम आदमी पर महंगाई की अब एक और मार पड़ी है। अमूल ने सभी तरह के पाउच में दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। पहले आपको 1 लीटर दूध लेने पर जो 1 रुपये बचता था, वह भी खत्म हो गया है।

News Jungal National desk: आम लोगों को एक बार फिर महंगाई से तगड़ा झटका लगा है। अमूल ने एक बार फिर से दूध के दामों में बढ़ोतरी कर दी है। इस बार आधा लीटर दूध की कीमतों में 1 रुपये और एक लीटर दूध की कीमतों में 3 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। एक साल की अवधि के दौरान अमूल गोल्ड दूध की कीमत में 8 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। बढ़ी हुई दरें 3 फरवरी से लागू हो गई हैं। कंपनी इससे पहले 2022 में तीन बार अक्टूबर, अगस्त और मार्च में दाम बढ़ा चुकी है। इस तरह जुलाई 2021 के बाद अमूल ने पांचवीं बार दूध की कीमतें बढ़ाई हैं। इस बार का झटका तगड़ा है क्योंकि एक लीटर दूध के पैकेट पर जो एक रुपये की रिबेट मिल जाती थी, वह खत्म कर दी गई है। मतलब अब आधा लीटर दूध का पैकेट जितने में मिलेगा, एक लीटर दूध के पाउच की कीमत उससे दोगुनी कर दी गई है। पहले 500ml वाले 2 पैकेट की जगह एक लीटर का पैकेट लेने पर 1 रुपये कम देना पड़ता था। लेकिन अब उस एक रुपये की बचत भी नहीं हो सकेगी। अनुमान है कि अभी झटका और लग सकता है। दिल्ली-NCR में सबसे अधिक पैकेज्ड दूध की सप्लाई करने वाली मदर डेयरी ने भी दूध के दामों में बढ़ोतरी के संकेत दिए हैं।

अमूल ने शुक्रवार को मुंबई, उत्‍तर प्रदेश, दिल्‍ली, हैदराबाद और कोलकाता के बाजारों में दूध के नए रेट जारी कर दिए हैं। इस इजाफे से गुजरात को फिलहाल दूर रखा गया है। अमूल कंपनी दिल्ली-NCR में 5 किस्म का पैकेज्ड दूध सप्लाई करती है। अमूल ने भैंस दूध के दामों में सबसे अधिक इजाफा किया है। इसका आधे लीटर का पैकेज्ड दूध 33 रुपये से बढ़ाकर 35 रुपये कर दिया गया है। इसी तरह अमूल ने एक लीटर भैंस दूध का नया रेट अब 70 रुपये लीटर कर दिया है। अमूल जितने भी किस्म के पैकेज्ड दूध की सप्लाई करता है, उसमें आधे लीटर दूध के दामों में एक रुपये और एक लीटर दूध के दामों में 3 रुपये लीटर की बढ़ोतरी कर दी गई है।

दूध का प्रकारनया MRP (3 फरवरी 2023 से लागू)
अमूल ताजा 500ml₹27
अमूल ताजा 1 लीटर₹54
अमूल ताजा 2 लीटर₹108
अमूल ताजा 6 लीटर₹324
अमूल ताजा 180ml₹10
अमूल गोल्‍ड 500ml₹33
अमूल गोल्‍ड 1 लीटर₹66
अमूल गोल्‍ड 6 लीटर₹396
अमूल काउ मिल्‍क 500ml₹28
अमूल काउ मिल्‍क 1 लीटर₹56
अमूल A2 बफैलो मिल्‍क 500ml₹35
अमूल A2 बफैलो मिल्‍क 1 लीटर₹70
अमूल A2 बफैलो मिल्‍क 6 लीटर₹420

लगातार हो रही उत्पादन की लागत में बढ़ोतरी

गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड के अधिकारियों के अनुसार, कीमतों में यह बढ़ोतरी दूध संचालन एवं उत्पादन की कुल लागत में बढ़ोतरी के चलते की गई है। पिछले साल की तुलना में केवल पशुओं के चारे की लागत 20 प्रतिशत बढ़ चुकी है। इसलिए कीमतों में बढ़ोतरी जरूरी थी। इसके पहले दिसंबर में मदर डेयरी ने दूध की कीमतों में 2 रुपये/ लीटर की बढ़ोतरी की थी और अमूल ने पिछले साल अक्टूबर में दाम बढ़ाए थे। पिछले साल फरवरी तक अमूल गोल्ड दूध के दाम 58 रुपये/ लीटर थे, जबकि इस साल फरवरी में अमूल गोल्ड दूध के दाम बढ़कर 66 रुपये/ लीटर कर दिए गए हैं। यानी एक साल के दौरान सिर्फ अमूल गोल्ड दूध के दामों में 8 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी गई है। दिल्ली-NCR में सबसे अधिक इसी दूध की खपत है।

अमूल ने दूध की कीमत बढ़ाने की क्या बताई वजह?

मैं भी एक कंज्‍यूमर हूं इसलिए पब्लिक सेंटिमेंट को भली-भांति समझता हूं। लेकिन एक कोऑपरेटिव के रूप में हमारी लागत ज्यादा बैठ रही है। हम बढ़ती महंगाई के कारण डेयरी फार्मर्स को उनके हितों को साधने के लिए ज्‍यादा पैसा दे रहे हैं। हमें अपने प्रोड्यूसर्स का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। हमारा प्राइज डिवीजन हमेशा खाद्य महंगाई की दर से कम ही रहता है।

Read also: US के बाद लैटिन अमेरिका में दिखा एक और चीनी गुब्बारा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *