


न्यूज जगंल डेस्क, कानपुर : आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की जबसे घोषणा हुई है ये फिल्म सुर्खियों में छाई हुई है. फैंस को इस फिल्म की रिलीज डेट का बेसब्री से इंतजार है. पहले जब थिएटर खुलने की घोषणा हुई थी तो मेकर्स ने 6 जनवरी 2022 को फिल्म की रिलीज का ऐलान किया था. लेकिन अब इस फिल्म की रिलीज डेट को बदल दी गई है. गंगूबाई काठियावाड़ी अब 6 जनवरी को रिलीज नहीं होगी. फैंस को इस फिल्म को देखने के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा. अब संजय लीला भंसाली की प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी गंगूबाई काठियावाड़ी की रिलीज डेट को 18 फरवरी 2022 कर दी गई है. मेकर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फिल्म की रिलीज डेट बदले जाने की ऑफिशियल तौर पर घोषणा कर दी है.



आने वाली फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का फर्स्ट लुक पहले ही रिलीज हो चुका है। वहीं, हाल ही में आलिया भट्ट ने एक पोस्ट शेयर करते हुए ऐलान किया है कि ये फिल्म अगले साल जनवरी महीने में रिलीज होनी है। फिल्म की रिलीज डेट 6 जनवरी 2022 है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कयास लगाए जा रहे थे कि ये फिल्म डिजिटल प्लैटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है। लेकिन सामने आई लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को ओटीटी नहीं बल्कि सिनेमा घरों में रिलीज किया जाएगा।