शादी समारोह में शामिल हो जाने रहे Akhilesh Yadav के काफिले में हादसा, छह गाड़ियां हुई क्षतिग्रस्त…

Akhilesh Yadav Carcade Accident News: अखिलेश यादव के काफिले में हादसे का मामला सामने आया है, जिसमें छह गाड़ियां टकरा गई। गाड़ियों में सवार कई लोग घायल भी हुए हैं।

News Jungal Political desk: उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक बड़ी सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के काफिले में भयानक हादसा हुआ है। हादसे में छह गाड़ियां क्षतिग्रस्त होने की खबर है। सपा अध्यक्ष हरदोई के एक शादी समारोह में भाग लेने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान यह दुर्घटना हो गई। इस हादसे में अखिलेश यादव की कार को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। हादसे में घायलों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया है। दुर्घटनाग्रस्त सभी गाड़ियां अखिलेश यादव के काफिले में पीछे-पीछे चल रही थीं। घटना के बाद वाहनों को साइड में लगाकर यातायात को सामान्य करा दिया गया। इस दुर्घटना के बाद अखिलेश यादव का काफिला आगे की ओर निकल गया।

अखिलेश यादव मल्लावां थाना क्षेत्र के बैठापुर गांव में एक शादी समारोह में भाग लेने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान उनके काफिले की छह गाड़ियां भी हादसे का शिकार हो गईं। हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। फिलहाल घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। हादसे में छह लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है। दुर्घटना रेलवे क्रॉसिंग के पास गाड़ियों के रुकने के दौरान घटी थी। हालांकि, उनका काफिला आगे निकल चुका था। कार्यकर्ताओं ने दुर्घटना में घायल हुए लोगों की जानकारी ली।

छह गाड़ियां एक-दूसरे से भिड़ गई

हरदोई में छह गाड़ियां आपस में भिड़ गईं। हरदोई में अखिलेश के काफिले की एक गाड़ी के रुकने का मामला सामने आया था। ब्रेक लगाए जाने के कारण वह गाड़ी तो रुक गई लेकिन इसके बाद पीछे से आ रही गाड़ियां एक-दूसरे से टकराती चली गईं। इसके बाद चारों ओर अफरातफरी का माहौल बन गया।

एंबुलेंस से घायलों को भेजा गया है अस्पताल

मल्लावां की फरहत नगर रेलवे क्रॉसिंग के पास यह दुर्घटना हुई। इस दुर्घटना में छह लोगों के मामूली रूप से घायल होने की जानकारी सामने आ रही है। घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया है। वहां उनका इलाज जारी है।

Read also: अरुणाचल प्रदेश में मोदी सरकार बनाने जा रही 78 KM लंबी सड़क

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *