राजस्थान के चूरू जिले के सरदार शहर के गांव भादासर में दो गाड़ियों की टक्कर में पांच लोगों की जान चली गई। सड़क में डिवाइडर और रोड लाइट नहीं होने की वजह से ये हादस हुआ।
News jungal desk: चूरू जिले के सरदार शहर में बीती रात भयानक सड़क हादसा हुआ। गांव भादासर के नजदीक दो कारों की आमने-सामने की जोरदार टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 4 लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसके बाद अब पुलिस सभी की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
जानकारी के अनुसार राजस्थान के चूरू जिले के सरदार शहर के गांव भादासर के नजदीक दो गाड़ियों में जबरदस्त टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि सड़क पर डिवाइडर और रोड लाइट न होने की वजह से ये भयावह हादसा हुआ। हादसे के समय दोनों कार में 10 लोग सवार थे। हादसे के दौरान चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक ने अस्पताल जाते समय रास्त में दम तोड़ दिया। इसके अलावा बाकी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से दो की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने बताया कि इनमें से एक कार में सवार सभी लोग शादी समारोह से लौट रहे थे।
Read also: कोहरे से सफर में मुश्किल,रेलवे ने निरस्त कीं ये ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट