Monday , December 11 2023
Breaking News
Home / क्राइम / ग्रेटर नोएडा मे 55 साल की एक दलित महिला के साथ चार लोगों ने किया गैंगरेप, पढ़े

ग्रेटर नोएडा मे 55 साल की एक दलित महिला के साथ चार लोगों ने किया गैंगरेप, पढ़े

न्यूज़ जंगल डेस्क,कानपुर : ग्रेटर नोएडा के कोतवाली जेवर के एक गांव में पशुओं के लिए चारा लेने गई एक 55 साल की दलित महिला को 4 लोगों ने बंधक बनाया और खेतों में ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किया.

महिला को बेहोशी की हालत में छोड़कर मौके से फरार हो गए. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को गंभीर अवस्था में नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

पुलिस ने पीड़ित महिला के पति की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ गैंगरेप, एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती गैंगरेप की शिकार पीड़ित महिला से मिलने पहुंची डीसीपी महिला सुरक्षा वृंदा शुक्ला ने कहा कि एक आरोपी की पहचान हो गई है अन्य की तलाश की जा रही है, शीघ्र ही इनकी गिरफ्तारी की जाएगी.

महिला के परिजनों का कहना है कि दलित महिला जेवर एयरपोर्ट के लिए अधिग्रहित की गई जमीन से पशुओं के लिए चारा लेने गई थी. इसी बीच चार लोग वहां पहुंच गए और महिला को अकेला देख चारों ने हथियारों के बल पर बंधक बना लिया और गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया.

विरोध करने पर महिला के साथ बुरी तरह मारपीट की गई और आरोपियों ने जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल करते हुए उसे धमकाया, कि अगर उसने इस बात की जिक्र किसी से किया तो उसे जान से मार देंगे. 

महिला को गम्भीर चोटें आई और वह बेहोश हो गई

आरोपियों ने महिला के साथ वीभत्स तरीके से गैंगरेप किया जिससे महिला को गम्भीर चोटें आई और वह बेहोश हो गई. उसे बेहोश देख और आरोपी घबरा गए और मौके से फरार हो गए. होश आने पर महिला किसी तरह अपने घर पहुंची और घटना की जानकारी परिवार वालों को दी.

महिला के साथ गैंगरेप की खबर फैलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. डीसीपी महिला सुरक्षा वृंदा शुक्ला ने पीड़ित महिला से मुलाकात की और महिला की गंभीर हालत को देखते हुए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वृंदा शुक्ला का कहना है कि पीड़ित परिवार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

ये भी पढ़े : BJP को उत्तराखंड में बड़ा झटका, यशपाल आर्य और संजीव आर्य हुए कांग्रेस में शामिल

मुख्य आरोपी पीड़ित के गांव का ही है वह अपने जानवर खेतों में चराता था और गांजा पीने का आदी है. उसकी पहचान हो गई है उसके साथ अन्य 3 लोग जो थे उनकी पहचान की जा रही है और उनकी गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की गई हैं. महिला का मेडिकल कराया गया है और उसकी स्थिति गंभीर लेकिन स्थिर बनी हुई है. आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

About News jungal Media

Avatar

Check Also

Crime : तालाब में पड़ा मिला किशोर का शव, अभी तक नही हो पाई पहचान, जांच में जुटी पुलिस…

कटघर के कल्याणपुर गांव के लोगों ने तालाब में युवक का शव देखा। इसके बाद …

Ballia: पति पत्नी में हुआ था विवाद, पत्नी व दो बच्चों की हत्या कर खुद फंदे पर झूला शख्स…

एक सनकी व्यक्ति ने अपनी पत्नी व दो बच्चे की धारेधार हथियार से हत्या कर …

गोगामेड़ी हत्याकांड : 8 दिन के पुलिस रिमांड पर शूटरों का साथी रामवीर, कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में हुई पेशी

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को मारने वाले शूटर्स को फरार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *