Site icon News Jungal Media

दिल्ली के आजाद मार्केट इलाके में  निर्माणाधीन बिल्डिंग  गिरने से 5 लोग घायल

दमकल विभाग को तकरीबन 8:30 बजे यह सूचना मिली, जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए तीन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है. दमकल विभाग के अधिकारी का कहना है कि कुछ लोग दबे हो सकते हैं, लेकिन अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है.

न्यूज जंगल डेस्क कानपुर : दिल्ली में आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. ये हादसा दिल्ली की आजाद मार्केट इलाके में हुआ, जहां एक इमारत गिर गई. हादसे की सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुच गयी जिसमे 5 लोग घायल हुए हैं.

दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि निर्माणाधीन इमारत गिरने की ये खबर दमकल विभाग को तकरीबन 8:30 बजे मिली थी , जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए तीन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है.  और दमकल विभाग के अधिकारी  का कहना है कि कुछ लोग दबे हो सकते हैं, लेकिन अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है, लिहाजा मलबे को हटाने का काम और मौके पर ऑपरेशन जारी है अभी

दिल्ली दमकल विभाग के अधिकारी रविंदर सिंह ने बताया कि जानकारी के मुताबिक करीब 6-7 मजदूर फंसे हुए हैं. 5 घायलों को अस्पताल रेफर किया गया है. हम लाइव डिटेक्टर के जरिए भी पता लगाने मे लगे हैं. एनडीआरएफ की टीम भी पहुंच गई है. संकरी लाइन के कारण जेसीबी मौके पर नहीं पहुंची है

यह भी पढ़े –. अगले बरस तू जल्दी आना…की उम्मीद के साथ श्रद्धालु आज बप्पा को करेंगे विदा .

Exit mobile version