Monday , December 11 2023
Breaking News
Home / अजब-गजब / 4 दशक 400 से ज्यादा फिल्म गुलशन ग्रोवर अभी सूर्यवंशी में नजर आए

4 दशक 400 से ज्यादा फिल्म गुलशन ग्रोवर अभी सूर्यवंशी में नजर आए

न्यूज जगंल डेस्क कानपु: बॉलीवुड इंडस्ट्री ने ऑडियंस को एक से बढ़ कर एक दिग्गज हीरो हीरोइन तो दिए हैं साथ ही कुछ ऐसे जबरदस्त खलनायक भी दिए जिनकी अदायगी ने हर किसी को हैरान कर दिया. बॉलीवुड के ऐसे ही बेहद मशहूर खलनायक कहे जाते हैं गुलशन ग्रोवर जिन्हें दुनिया ‘बैड मैन’ के नाम से जानती है

 आंखों में चमक और होठों पर ढीठ सी हंसी लेकर सामने वाले से उसका सबकुछ छीन लेने वाले खलनायक के किरदार में गुलशन ग्रोवर को काफी पसंद किया गया. उनकी एक्टिंग इतनी जबरदस्त होती है कि जब जब वो पर्दे पर आए उन्हें दर्शकों ने खौफ और नफरत की निगाह से ही देखा. 4 दशक से 400 से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाले बैडमैन अभी रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी में नजर आए और एक बार फिर दर्शन उनकी दिवानी हो गई.

इसी बीच गुलशन ग्रोवर ने एक इंटरव्यू में कई खुलासे किए हैं. उन्होंने बताया आखिर 40 सालों से अपनी पहचान बनाए रखना कितना मुश्किल है. साथ ही उन्होंने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में भी बात की. 

सूर्यवंशी में एक्टिंग को लेकर बैड मैन काफी एक्साइटेड नजर आए. दर्शकों से मिली सराहना से गुलशन काफी खुश हैं. उन्होंने बताया कि वो जब थिएटर में फिल्म देखने गए तो वहां फैंस ने देखते ही उनकी गाड़ी को घेर लिया. ये सब देखकर वो काफी खुश थे, हालांकि सिक्योरिटी गार्ड के कहने पर उन्हें वापस भेज दिया गया था. 

वही अपनी एक्टिंग को लेकर गुलशन का मानना है कि सक्सेस पाने के लिए आपको हार्ड वर्क करने की जरुरत हैं. अपने काम में स्थिरता लाने की जरुरत हैं. गुलशन ग्रोवर ने बताया कि उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में अब तक काम मिल रहा हैं, क्योंकि उन्होंने सबसे पहले वर्ल्ड सिनेमा का रुख किया था. एक्टर ने खुशी जताई कि प्रियंका चोपड़ा जैसे कलाकारों ने इसे आगे बढ़ाया. 

गुलशन ग्रोवर ने इस दौरान अमिताभ बच्चन की भी तारीफ कीं. उन्होंने कहा- जिस तरीके से अमिताभ बच्चन दशकों से इंडस्ट्री में बने हुए हैं. क्योंकि उन्होंने जनरेशन के साथ खुद को बदला हैं. एक्टर ने बताया कि उनके बेटे संजय ग्रोवर जो अभी हॉलीवुड में काम कर रहे हैं, वो अक्सर उन्हें पुराने जमाने का बताते हैं. उनके बेटे के अलावा भी ऐसे कई लोग है. लेकिन ऐसे भी लोग है जो कहते हैं कि 90 के दशक की बात ही कुछ और थी जब डायलॉग्स में फन होता था

ये भी पढ़ें: यूपी में बीजेपी के लिए राष्ट्रवादी माहौल बनाएगा आरएसएस

गुलशन ग्रोवर फिलहाल सूर्यवंशी के अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म में आने वाली 2 सिरीज ‘कैश’ और ‘योर हॉनर’ में नजर आएंगे. इसके अलावा उनकी इंग्लिश बुक ‘Bad Man’ का जल्द ही ट्रांसलेशन वर्जन भी आगे वाला हैं. कह सकते है कि एक्टर गुलशन ग्रोवर बॉलीवुड के वो खलनायक हैं जिसने अपने करियर के ग्राफ को कभी गिरने नहीं दिया. हर बार कुछ अलग किरदार के साथ एक्टर  ने साबित किया है, कि अभी उनकी पारी खत्म नहीं हुई हैं

About News jungal Media

Avatar

Check Also

Murder : ई-रिक्शा चालक को लूटकर की हत्या, जंगल में फेंका शव, जांच में जुटी पुलिस…

मुजफ्फरनगर में ई-रिक्शा लूटकर चालक की हत्या कर दी गई। उसका शव जंगल में पड़ा मिला। …

UP: सामने से आ रही एंबुलेंस और बाइक की टक्कर, बाइक सवार की हुई मौत, परिजनों ने किया हंगामा…

बिजनौर में सरकारी एंबुलेंस और बाइक की भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार की …

Himachal News: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने लोगों के साथ ली सेल्फी, ढाबे पर किया नाश्ता…

अनुराग सिंह ठाकुर ने ढाबे पर कार्यकर्ताओं के साथ नाश्ता किया। इस दौरान उन्होंने लोगों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *