Monday , December 11 2023
Breaking News
Home / कानपुर आसपास / कानपुर में जीका वायरस के 13 नए केस अब तक 121 मामले दर्ज

कानपुर में जीका वायरस के 13 नए केस अब तक 121 मामले दर्ज

न्यूज जगंल डेस्क: कानपुर: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की लहर कमजोर पड़ी तो जीका वायरस ने लोगों को डराना शुरू कर दिया है. प्रदेश में जीका वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. सबसे ज्यादा मामले प्रदेश के कानुपर जिले से सामने आए हैं. यहां अब जीका वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 121 हो गई है. ये आंकड़ा काफी डराने वाला है

बीते दिन जीका संक्रमित 13 नए मरीज मिले

कानपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नेपाल सिंह ने बताया कि, कानपुर में पहले 108 जीका वायरस संक्रमित मरीज थे. शुक्रवार को 13 और नए मरीज मिले हैं. जिसके बाद अब यहां मरीजों की संख्या बढ़कर 121 हो गई है. हालांकि इनमें 31 मरीज नेगेटिव भी हो गए. फिलहाल कानपुर में जीका संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 90 है

ये भी देखे: गोरखपुर में अखिलेश यादव की जनसभा कहा बीजेपी का सफाया होना निश्चित है

लखनऊ में भी जीका संक्रमित दो मरीज मिले

वहीं राजधानी लखनऊ में भी जीका वायरस के मामले सामने आए हैं. लखनऊ में कल जीका संक्रमित दो मरीज मिले हैं. कन्नौज से भी 1 मामला मामने आया है. गौरतलब है कि जीका वायरस भी उसी मच्छर के काटने से फैलता है जिससे डेंगू बुखा होता है. जीका वायरस के लक्षण भी बुखार ही हैं. इसलिए इन दोंनों में पहचान करना मुश्किल हो जाता है. मच्छरों के काटने से बचने का सबसे अच्छा तरीका यही है कि फुल स्लीव्स के कपड़े पहनें, मच्छरों को पैदा न होने दें, कीट निवारक का इस्तेमाल करें और बिस्तर पर मच्छरदानी लगाएं

About News jungal Media

Avatar

Check Also

बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही फिल्म ‘एनिमल’ , करोड़ों पार

रणबीर कपूर और बॉबी देओल स्टारर इस फिल्म ने कम दिनों में ही खूब धूम …

MP में किसका होगा ‘राज’? शिवराज से मिले खट्टर, भोपाल में हलचल तेज

मध्य प्रदेश में बीजेपी दल की बैठक चल रही है लेकिन वही भोपाल में सियासी …

महिला को अकेला पाकर चलती ट्रेन में बलपूर्वक किया दुष्कर्म, पीड़िता ने की शिकायत, आरोपी गिरफ्तार…

महिला को अकेला खाली ट्रेन चढ़ता देख यूपी का एक शख्स भी उसी ट्रेन में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *